Scorpio Classic कल लॉन्च होगी महेंद्रा की यह कार, कीमत भी कम है

ग्राहकों का इंतजार खत्म हुआ अब महिंद्रा कंपनी अपनी नई स्कॉर्पियो(Scorpio Classic) को कल लॉन्च करने जा रही है। सेफ्टी के मामले में ये कार सबसे बेस्ट है और कंपनी ने इस कार की कीमत(car price) भी काफी कम रखी है।
 

(नई दिल्ली) : Mahindra : महिंद्रा नई स्कॉर्पियो क्लासिक को 11 अगस्त को पेश करने जा रही है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को एस और एस 11 सहित दो वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा ग्राहकों के 7 सीट और 9 सीट कॉन्फिगरेशन(9 seat configuration) के साथ आने की संभावना है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन होगा जो 137bhp और 319Nm का टार्क जनरेट करेगा।

ये भी जानिये : LED Bulb इतने सस्ते मिल रहे चालिस वाट के ये बल्ब, लोग कर रहे जमकर खरीदारी


फीचर्स

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पहले ही डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। ये नई गाड़ी में छह क्रोम स्लैट्स के साथ नई ग्रिल, नया महिंद्रा लोगो, फॉग लाइट क्लस्टर के ऊपर स्थित एलईडी डीआरएल के साथ एक नया फ्रंट बम्पर, नए ड्यूल-टोन व्हीलस, और एक ट्वीक्ड एलईडी टेल लाइट सेटअप होगा। 

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के नाम से खुलेगा यह अकाउंट, 64 लाख रुपए मिलेंग, यह है स्कीम

कीमत

नई स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

Honda Activa 7G! जल्द मार्केट में आने वाला है ये स्कूटर, चेक कर लें तारीख

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की धूम

महिंद्रा की फ्लैगशिप SUV स्कॉर्पियो-N ने बुकिंग का नया रिकॉर्ड बना चुकी है। 30 जुलाई को बुकिंग शुरू होने के पहले ही मिनट में इसकी 25,000 यूनिट बुक हो गईं थी। वहीं, 30 मिनट के अंदर 1,00,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो गई थी।

ये भी जानिये : Electric Scooty: देश की सबसे सस्ती और पावरफुल स्कूटी अब मार्केट में, जानिए कीमत और फीचर्स


कंपनी ने इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू की थी। कुल मिलाकर कंपनी को 18,000 करोड़ रुपए की बुकिंग मिल चुकी हैं। इसे महिंद्रा XUV700 और थार के मुकाबले में ज्यादा बुकिंग मिली हैं।

ये भी जानिये : इतनी सस्ती मिल रही है मारूति की ये कारें, लुक देखकर रह जाओगे हैरान

ये खबर भी पढ़ें : Flipkart लेकर आया है बंपर छूट! LED TV मात्र 6.5 हजार रुपये में खरीदें

कंपनी न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की डिलीवरी 26 सितंबर, 2022 से शुरू करेगी। कंपनी शुरुआत में इसकी 20,000 यूनिट बेचेगी। कंपनी Z8L वैरिएंट को प्राथमिकता देगी। ग्राहकों को उनकी डिलीवरी के बारे में अगस्त 2022 के आखिर तक जानकारी दी जाएगी।