यह वेबसाइट थोक के रेट में दे रही महंगे वाला सामान! क्या Flipkart को किया फेल, जानिए

Online Shopping आज के समय में ऑनलाइन शॉपिग (online shopping)  करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सस्ता सामान बेचने के मामले में लोग अमेजन (amazon) और फ्लिपकार्ट (flipkart) को ज्यादा अच्छा मानते है लेकिन हाल में एक ऐसी वेबसाइट सामने आई जो फ्लिपकार्ट को फेल करने में लगी है। यहां शॉपिंग करने पर आपको महंगे वाला सामान भी थोक के रेट में मिलेगा।
 

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Cheapest Online Shopping Portal for Indians:  भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच एक से बढ़कर एक वेबसाइट्स मार्केट में आ गई हैं. कई वेबसाइट्स सालों से पसंद की जाती रही हैं. आपको बता दें कि भारत में फ्लिपकार्ट और अमेजन को काफी पसंद किया जाता है. यहां से ठीक-ठाक क्वॉलिटी के प्रोडक्ट्स को आप किफायती कीमत में परचेज कर सकते हैं.

Home sales: क्या आने वाले महीनों में घरों की बिक्री होगी कम, जानिए

हालांकि कई अन्य पोर्टल्स भी हैं जिनके बारे में काफी सारे लोग नहीं जानते हैं. इन पोर्टल्स पर अच्छी-खासी किफायती कीमत पर बेस्ट प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. अगर अन्य ऑनलाइन मार्केट प्लेसेज की बात करें तो जिन वेबसाइट्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन पर कहीं ज्यादा सस्ती कीमत में प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं. 

इसे भी देखें : Share Market : Adani ग्रुप की ये 3 कंपनियों कर रही निवेशकों को मालामाल! ये है असली वाला रिटर्न

मीशो 

मीशो एक ऐसा ऑनलाइन मार्केट प्लेस है जहां से आप अन्य ऑनलाइन मार्केट प्लेस की तुलना में काफी सस्ता सामान परचेज कर सकते हैं. अगर आपको क्वॉलिटी को लेकर संशय है तो हम आपको बता दें कि इस मामले में आपको शक करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर आपको अच्छे प्रोडक्ट्स ही दिए जाते हैं. इसके अगर आपके मन में प्रोडक्ट्स को लेकर किसी तरह का संशय है तो आप इसे आजमा भी सकते हैं. जितना हमने ट्राई किया है उस हिसाब से इस मार्केट प्लेस पर आपको अन्य पोर्टल्स की तुलना में 20 से 30 फीसदी सस्ता सामान ऑफर किया जाता है. 

New Launching Car : स्वतंत्रता दिवस पर Mahindra ला रही ये नई इलेक्ट्रिक कार, सोशल मीडिया पर टीजर जारी


शॉप्सी 

ये भी जानिये : Tata की इस कार का नया मॉडल लॉन्च, यह होगी कीमत

शॉप्सी पर भी मीशो की तरह की सस्ता समान बेचा जा रहा है. अब अगर आप लोग सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा होता क्यों है तो बता दें कि शॉप्सी भी सीधे सेलर से सामान लेते हैं और इन्हें किफायती कीमत में अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाते हैं जिससे क्वॉलिटी भी बनी रहती है साथ ही प्रोडक्ट की कीमत भी कम रहती है.