News hindi tv

Share Market : Adani ग्रुप की ये 3 कंपनियों कर रही निवेशकों को मालामाल! ये है असली वाला रिटर्न

अगर शेयर मार्केट की बात हो रही हो और अडान ग्रुप का नाम आगे न आए ये हो ही नहीं सकता। अडानी ग्रुप की इन तीन कंपनियों ने निवेशकों के पैसो को 4 गुना कर दिया है। इतना जबरदस्त रिटर्न दिया कि सभी मालामाल हो गए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
 | 
Share Market : Adani ग्रुप की ये 3 कंपनियों कर रही निवेशकों को मालामाल!  ये है असली वाला रिटर्न 

नई दिल्ली : एक साल में सबसे अधिक मुनाफा देने में अडानी के 3 स्टॉक टॉप पर हैं। इनके शेयर पिछले एक साल में सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब-करीब चार गुना हो गया है। अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयर पिछले एक साल में सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं।

New Launching Car : स्वतंत्रता दिवस पर Mahindra ला रही ये नई इलेक्ट्रिक कार, सोशल मीडिया पर टीजर जारी

 

इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब-करीब चार गुना हो गया है। अडानी पावर जहां 52 वीक के लो 70.35 रुपये से करीब 5 गुना उछलकर 354 के उच्च स्तर को छू चुका है तो वहीं, अडानी गैस  843.00 के लो से 3,389 रुपये और अडानी ट्रांसमिशन  894.00 से 3548 रुपये के हाई को छू चुका है।

ये भी जानिये : Tata की इस कार का नया मॉडल लॉन्च, यह होगी कीमत


एक साल में 5 गुना दिया रिटर्न

अडानी पावर गुरुवार को 347.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 284.76 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। एक हफ्ते में अडानी पावर के शेयर की कीमत 6.38% बढ़ी और पिछले एक महीने में इसमें बढ़त रही 30.88% , जबकि पिछले 3 महीने में इसने 28.59% का रिटर्न दिया।  तीन साल में 457% और 5 साल में 941% का रिटर्न देकर अडानी पावर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। 

ये भी जानिये : 618 रुपये के Share 14 दिन में ने बना दिए दो लाख, इनको पछाड़ा

अडानी गैस ने दिया इतना मुनाफा

अडानी गैस गुरुवार को एनएई पर 3349.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस के शेयर की कीमत 11.44% बढ़ी। वहीं अडानी गैस के शेयर की कीमत एक महीने में करीब 40% और 3 महीने में करीब 36% बढ़ी। अगर 1 साल की बात करें तो इसने 270.97% का रिटर्न दिया है और 3 साल में 2076% का छप्परफाड़ मुनाफा कमवाया है।

ये भी जानिये : Tata की कारों को खरीदने का ये मौका न चुके, अपनी कारों पर दे रही 60 हजार रुपये का डिस्काउंट

अडानी ट्रांसमिशन की 5 साल परफॉर्मेंस

ये भी जानिये : Share Market Today : इन निवेशकों की हो गई मोज, लग गई बड़ी लॉटरी, एक लाख के बन गए इतने रुपये

Adani Transmission के शेयर गुरुवार को 3530.45 रुपये पर बंद हुए। एक हफ्ते में जहां अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 17% उछल गई वहीं, 1 महीने में 45% बढ़ी। जबकि, 3 महीने में अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 26% उछली। अगर 3 साल के प्रदर्शन को देखें तो इसने इस अवधि में 1608% और 5 साल में 2751% का तगड़ा रिटर्न दिया है।