Farming Tips : मोटी कमाई के लिए हर जमीन में होने वाली खेती है विकल्प, जानिए

Ashwagandha Farming :क्या आप भी नौकरी के साथ एक मुनाफे का बिजनेस करने की सोच रहे है. ये खबर आपके लिए काम की है. हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस (Business)लेकर आएं है. आप अश्‍वगंधा (Ashwagandha)की खेती कर मोटी कमाई कर सकते है. बाजार में अश्‍वगंधा (Ashwagandha)की मांग काफी है. ओर बाजार में अश्‍वगंधा की कीमत भी अच्छी है. आइए नीचे खबर में जानते है. इसकी खेती के बारे में..
 

(नई दिल्ली) Business Opportunities: दुनियाभर में औषधिय पौधों की मांग बढ़ रही है. भारत में भी आयुर्वेदिक दवाएं बनाने के लिए मेडिसिनल प्‍लांट्स की जबरदस्‍त मांग है. यही कारण है कि इनकी खेती की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है. अब तो बहुत से ऐसे लोग भी इनकी खेती करने लगे हैं, जिनका पहले कृषि से कोई वास्‍ता नहीं रहा है. अगर आपका इरादा भी खेती को अपना प्रोफेशन बनाना है तो आपको अश्‍वगंधा की खेती (Ashwagandha Farming) करनी चाहिए.

ये भी जानिए : Agriculture News : सरकार इन सिंचाई यंत्रों पर देगी 90 प्रतिशत अनुदान, ऐसे करें आवेदन

अश्वगंधा वह औषधि है जिसकी सबसे ज्‍यादा मांग है. अश्‍वगंधा की जड़, पत्ती, फल और बीज औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है. आयुवेर्दिक दवाओं में इसका उपयोग होता है. सभी जड़ी बूटियों में से अश्वगंधा सबसे अधिक प्रसिद्ध जड़ी बूटी मानी जाती है. अश्‍वगंधा की खेती में में खर्च के मुकाबले बचत बहुत ज्‍यादा होती है.

ये भी जानिये : Tree Farming : इस पेड़ को एक बार लगा देंगे तो 70 साल तक देगा आपको पैसे

जानिए अश्‍वगंधा की खेती करने तरीके

भारत में अश्वगंधा की खेती हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, केरल, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर में की जा रही है. मैदानी इलाकों में इसकी बुआई 15 अक्‍टूबर से शुरू हो जाती है. अच्‍छी किस्‍म का करीब 6 किलो बीज एक एकड़ के लिए पर्याप्‍त है. भारत में अश्वगंधा की पाई जाने वाली उन्नत किस्मों में पोशिता, जवाहर असगंध-20, डब्यलू एस.-20 व डब्यलू एस.-134 किस्में अच्छी मानी जाती हैं. बुआई करते वक्‍त लाइन से लाइन की दूरी 25 सेंटीमीटर रखनी चाहिए. बुआई के 7-8 दिनों में बीज अंकुरित हो जाते हैं. अश्वगंधा की फसल 170 दिनों में तैयार हो जाती है.

ये खबर भी पढ़ें : Share Market : इस शेयर 15 दिन में कर दिया पैसा डबल, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

एक एकड़ पर आएगा इतना खर्ख?

एक एकड़ में अश्‍वगंधा की खेती करने पर कुल खर्च करीब 50 हजार रुपये आता है. इसमें बीज और खाद का खर्च करीब 6500 रुपये होता है. फसल की निराई-गुड़ाई, कटाई और जड़ें उखाड़ने पर प्रति एकड़ करीब 40 हजार रुपये मजदूरी लग जाती है. कुछ खर्च फसल को मंडी ले जाने पर भी होता है.

ये भी जानिये : Vande Bharat Train की सीटों पर मिलेगी प्लेज जैसी सुविधा, सीटें तैयार करने में जुटा टाटा

एक एकड़ में होगी इतने लाख रुपये की कमाई

अगर हम कमाई की बात करें तो पिछले सीजन अश्‍वगंधा की जड़ का भाव मध्‍यप्रदेश की नीमच मंडी में 35 हजार रुपये क्विंटल था. एक एकड़ में करीब 6 क्विंटल जड़ प्राप्‍त हो जाती हैं जिनकी कीमत 2.10 लाख रुपये होती है. इसके अलावा एक एकड़ में अश्‍वगंधा की जो पत्तियां निकलती हैं, उनकी कीमत भी 25 हजार होती है. इस तरह 2.35 लाख रुपये की आय अश्‍वगंधा की एक एकड़ खेती से हो सकती है. इसमें से अगर हम 50 हजार रुपये खर्च निकाल दें तो हमें 1.85 लाख रुपये का मुनाफा हो सकता है.