UP सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, अब फ्री में लगवा सकते है पानी के लिए बोर

UP news : खेती करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है पानी और यूपी की सरकार ने राज्य के किसानों के लिए ये बहुत बड़ा एलान कर दिया है | अब राज्य के किसान फ्री में बोर करवा सकता हैं | आइये जानते हैं पूरी खबर 
 

NEWS HINDI TV, DELHI:  उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार किसानों के लिए फ्री बोरिंग योजना चलाती है। जिसके तहत किसानों को बोरिंग कराने पर 7 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का अनुदान मिलता है। हालांकि इस योजना का लाभ न्यूनतम जोत सीमा 0.2 होक्टेयर वाले किसानों को मिलेगा। इसके अलावा बोरिंग के लिए लगने वाले पंपसेट की व्यवस्था भी खुद किसान को करना होगा।


पात्रता:

फ्री बोरिंग योजना का लाभ केवल यूपी के स्थायी निवासियों को मिलेगी। 


इस योजना के लिए लघु और सीमांत वर्ग के किसान अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसका लाभ जनरल, ओबीसी और एससी-एसटी तीनों को मिलेगा। 
एसी-एसटी वर्ग के किसानों के लिए जोत का निर्धारण नहीं है। 


लघु किसानों को 5 हजार, सीमांत किसानों को 7 हजार और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को 10 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। 


आवश्यक डाक्यूमेंट्स:

आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक डिटेल


फ्री बोरिंग योजना का लाभ उठाने के लिए https://minorirrigationup.gov.in/StaticPages/Scheme-hi.aspx पर जाएं।
यहां योजना के विकल्प में जाकर आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाकर इसे भर दें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अटैच करके लघु सिंचाई विभाग के यहां जमा कर दें।