Weather News Update :   दिल्ली हरियाणा समेत इन राज्यों में होगी आफत की बारिश, तेज हवाएं मचाएंगी कहर

 Mausam ka taja haal - फरवरी  (Februrary Weather) का महीना ख़तम होने को आया है लेकिन ठण्ड का मौसम अभी ख़तम नहीं हुआ है। देश भर में कई राज्यों में मौसम रोज नया रूप ले रहा हैं । कभी दिन में तेज धूप देखने को मिलती है तो कभी हलकी बूंदा-बांदी। पिछले कई दिनों से आसमान में काले बादल नजर भी आ रहे हैं। इसी सिलसिले पर मिली मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा (punjab (haryana ka mausam) समेत इन राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की पूरी-पूरी संभावना है। इसके साथ ही ठण्ड को बढ़ाने के लिए तेज हवाओ का प्रकोप भी जारी रहेगा । आइए खबर में विस्तार से जाने सभी राज्यों के मौसम का हाल-
 

News Hindi TV (नई दिल्ली):  वर्तमान मौसम कुछ के आसार कुछ अच्छे नहीं रहेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश की संभावना जताई हैं। दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (ऊपर मौसम) समेत देश भर में मूसलाधार बारिश के साथ साथ तेज हवाओ का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), और उत्तराखंड (Uttrakhand weather) समेत ऊपरी हिस्सों में  भारी बर्फबारी की उम्मीद हैं।


यह समय 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं पहाड़ी राज्यों और उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में चलने का अनुमान मौसम (Weather Update) विज्ञानियों ने किया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR Weather) में भी काफी तेज हवा चलेगी। इसके बारे में IMD ने एक अलर्ट जारी किया है। मौसम के तल्ख तेवर से सामान्य जनजीवन से उतरने की आशंका हैं। 

इन इलाकों में मूसलाधार बारिश के संकेत-

द्वारा जारी किये गए नए अनुमान के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17 से 22 फरवरी 2024 तक और उत्‍तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 19 से लेकर 22 फरवरी 2024 के दौरान तेज बारिश और बर्फबारी होगी।  इस वजह से जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के ऊपरी इलाकों में हिमपात और तेज बारिश हो सकती हैं।  मैदानी (Plain Area Weather) क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। बता दें कि मौसम के तीखे तेवर किसानों के लिए बहुत  हानिकारक  साबित होने वाले हैं।  वर्तमान में खड़ी फसलों  का उग्र्र मौसम के कारण भारी नुक्सान होने वाला हैं । 


हरियाणा-पंजाब, दिल्ली और यूपी में ऐसा रहेगा मौसम- 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमानों पर गौर करें तो देश के मैदानी हिस्‍सों पंजाब, राजस्‍थान, हरियाणा (haryana ka mausam) से लेकर दिल्‍ली तक  मौसम में एकदम उथल पुथल मच सकती है। तकरीबन 40 से 50 किलोमीटर की तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि किसी आपदा से कम नहीं होगी.  अभी फिलहाल दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR mausam) में मौसम काफी बेहतर है जो आमतौर फ़रवरी माहायहीने में पाया जाता है- दिन में धूप निकल रही है और सुबह-शाम और रात को ठंड का असर है। ऐसे में यदि तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होती है तो एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल जायेगा |

फरवरी में मिलेंगे देखने को मौसम के तीखे तेवर-


IMD की ओर से तारी मौसम पूर्वानुमानों की मानें तो उत्‍तर भारत के मैदानी हिस्‍सों के साथ ही पर्वतीय ( Hilly Weather ) क्षेत्रों के लिए काफी उथल-पुथल वाला रह सकता है. शनिवार की रात से मौसम में परिवर्तन का असर दिखने लगेगा. पंजाब के कुछ हिस्‍सों के साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम रौद्र रूप दिखाएगा. इससे आम जनजीवन के पटरी से उतरने की आशंका है. वहीं, तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूट सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर आमलोगों के साथ ही प्रशासन को भी आगाह किया है |