Weather Update: निकाल लीजिए छाता, आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार से पूरे देश में मौसम में बदलाव शुरू होगा. उत्तर और दक्षिण भारत में बारिश होगी जबकि पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फ़बारी की संभावना है. आज सुबह कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है जिसके चलते ठंडक का अहसास होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग ने अनुसार आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल-  

 

NEWS HINDI TV, DELHI:  दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार सुबह की शुरुआत कई इलाकों में तेज बारिश के साथ हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया है। वहीं तेज हवाएं भी चल रही हैं जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक बढ़ गई है। पिछले कई दिनों से लोगों को धूप परेशान कर रही थी लेकिन पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज बदल गया है जिससे एक बार फिर ठंड की वापसी हुई है। 

iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

तेज हवाओं के साथ यहां होगी बारिश- 

आज बारिश होने से भी ठंडक बढ़ी है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी तो कहीं तेज भीगने वाली बारिश हुई। नोएडा में ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, एनसीआर (weather update) में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। वहीं अगले एक हफ्ते तक सुबह-और शाम को ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद तापमान बढ़ सकता है।

दिल्ली का फिर बदला मौसम- 

दिल्ली में सोमवार की सुबह काफी ठंडी रही और तापमान गिरकर 9.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से तीन डिग्री कम है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 78% थी। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं। बारिश भी हो सकती है।


मार्च की शुरूआत के साथ ही होगी बारिश- 

मार्च की शुरुआत बूंदाबांदी से होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने एक और दो मार्च को हल्की बारिश की संभावना जताई है। मार्च के पहले हफ्ते गर्मी कम रहेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी होगी जिससे बारिश के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में बहुत ज्यादा गर्मी नहीं बढ़ेगी। वहीं फरवरी के आखिरी दिन लोगों को गर्मी का अहसास हो सकता है। राहत की बात यह है कि तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा।

तहलका मचाने आ रही Mahindra Thar 5 Door, जानिए इसकी खासियत और कीमत


पश्चिमी विक्षोभ का पड़ेगा असर-


मौसम विभाग (mausam ka haal) की मानें तो अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जो दिल्ली में बारिश के लिए जिम्मेदार होगा। एक मार्च तक न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच सकता है। मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी।