Noida में 15 दिन का एक्शन प्लान तैयार, अब हर रोज चलेगा बुलडोजर
Action on encroachment Bulldozer action : नोएडा में अवैध कब्जों को कम करने के लिए प्रशासन ने 15 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके चलते प्रशासन अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों को ब्लडोजर की मदद से ढहाया जाएगा।
NEWS HINDI TV, DELHI : नोएडा में अतिक्रमण के खिलाफ अब रोजाना कार्रवाई होगी। खास तौर से दस में से छह वर्क सर्किल एरिया चिह्नित किए गए हैं, जहां पर अधिक अतिक्रमण है। इन अवैध कब्जों को बुलडोजर से ढहाया जाएगा।
इसको देखते हुए प्राधिकरण ने कार्रवाई करने को 15 दिन का रोस्टर जारी किया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 26 दिसंबर से कार्रवाई शुरू होकर 11 जनवरी 2024 तक चलेगी। नोएडा के वर्क सर्किल-3, 6, 7, 8, 9, 10 आदि एरिया में अतिक्रमण हो रखे हैं।
नोएडा क्षेत्र के सुनियोजित विकास को देखते हुए इस प्रकारण के अतिक्रमण को हटाया जाना जरूरी है। इसके साथ ही आने वाले समय में अतिक्रमण को नियंत्रित किए जाने की सख्त जरूरत है। इसके लिए नियमित रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
ऐसे में निर्णय लिया गया है कि प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर होने वाले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रोजाना कार्रवाई की जाएगी। रोजाना किसी न किसी वर्क सर्किल एरिया में अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 15 दिन का रोस्टर जारी किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि संबंधित वर्क सर्किल द्वारा अतिक्रमण स्थल को चिह्नित करते हुए निर्धारित तिथि पर अतिक्रमण हटाया जाएगा।नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ . लोकेश एम का कहना कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब सख्ती से अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। जमीनों पर कब्जे न हो, इसके लिए हर 15 दिन में संबंधित जमीन की फोटोग्राफी कराई जाएगी।
प्राधिकरण ने माना, सरकारी जमीन पर कब्जे बढ़ रहे
यह कार्रवाई शुरू करने से पहले अब नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने माना है कि शहर में अतिक्रमण बढ़ रहा है। अभी तक प्राधिकरण के अफसर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने की बात से इनकार करते थे। सीएजी ने भी वर्ष 2017 तक हो रखे सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर जांच की थी।
विधानसभा में रखी गई सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा में 45 लाख 26 हजार 464 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा हो रखा है। इसकी अनुमानित कीमत एक खरब, 63 अरब 85 करोड़ 79 लाख 96 हजार 800 रुपये है। वर्ष 2021 के अंत में यह रिपोर्ट आने के बाद भी प्राधिकरण ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान नहीं चलाया।
अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई कब
लोगों का कहना है कि बीते समय में सरकारी जमीनों पर जो कब्जे हुए हैं, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। बीते सालों में बरौला, सालारपुर, भंगेल, सोरखा, गढ़ी चौखंडी, चौड़ा रघुनाथपुर, मामूरा, छिजारसी, नंगली वाजितपुर सहित कई गांवों में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हुआ है।
अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी वर्क सर्किल और भूलेख विभाग की है। वर्क सर्किल में जेई से लेकर वरिष्ठ प्रबंधक और भूलेख में पटवारी से लेकर तहसीलदार तक अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार है। सेक्टर-77 प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
ग्रेटर नोएडा में बना हुआ है दस्ता
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण समय-समय पर अतिक्रमण हटाता रहता है। इसके लिए प्राधिकरण ने दस्ता बनाया हुआ है। शिकायत मिलने या फिर सर्किल अफसरों के मामले संज्ञान में आने पर अतिक्रमण हटाओ दस्ता कार्रवाई करता है। अवैध निर्माण गिराने, चौक चौराहों पर अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता तैयार रहता है।
किस दिन कहां कार्रवाई होगी
तारीख वर्क सर्किल
26 दिसंबर 6
27 दिसंबर 8
28 दिसंबर 10
29 दिसंबर 9
30 दिसंबर 7
1 जनवरी 3
2 जनवरी 6
3 जनवरी 8
4 जनवरी 10
5 जनवरी 9
6 जनवरी 7
8 जनवरी 3
9 जनवरी 6
10 जनवरी 8
11 जनवरी 10
सेटेलाइट इमेज के आधार पर हर 15 दिन में फोटोग्राफी होगी
शहर में सरकारी जमीन पर कितना अतिक्रमण है, इसकी वर्ष 2011 की सेटेलाइट इमेज नोएडा विकास प्राधिकरण के पास है। अब प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि हर 15 दिन में सरकारी जमीन की स्थिति यथा स्थिति को लेकर फोटोग्राफी कराई जाएगी। इसके लिए दो एजेंसियों का चयन किया जाएगा।