MP के इन जिलों में बिछाई जाएगी 342 किमी लंबी रेल लाइन, 514.40 करोड़ का बजट हुआ पास

MP News - रेल लाइन का काम शुरू करने के लिए रेलवे ने 514.40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए है। जिसके तहत एमपी के इन जिलों से 342 किमी लंबी नई रेल लाइन गुजरेगी...
 

NEWS HINDI TV, DELHI:  रेल लाइन का काम शुरू करने के लिए रेलवे ने 514.40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैँ। पिछले साल सिर्फ एक लाख रुपये ही स्वीकृत किए गए थे। वहीं मदन महल स्टेशन में चल रहे रिडेवलपमेंट कार्य को रफ्तार देने के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

 


मध्यप्रदेश में चल रहीं रेल परियोजनाओं को रफ्तार देने और नई रेल लाइन बिछाने के साथ स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए इस बार केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए लगभग 13 हजार 607 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। अकेले पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल की परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए 8 हजार 874 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

 


यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने  एक प्रेसवार्ता के दौरान दी थी। इस दौरान अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राजेश पाठक, प्रमुख मुख्य अभियंता एके पांडेय, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी दीपा चावला, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील, मुख्य योजना, महाप्रबंधक के सचिव राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन आदि मौजूद रहे।

 

रेलवे फाटक खत्म करने मिले 18.74 करोड़-

 

पमरे को 8 हजार 874.70 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इस राशि से जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के स्टेशनों के विकास और अन्य कार्य होंगेा। पिछले वर्ष 2022-23 में 4 हजार 228 करोड़ मिले थे। इस बजट में नई रेल लाइनों के निर्माण और पुरानी रेल परियोजनाओं को रफ्तार देने लगभग 2 हजार 14 करोड़ रुपये दिए। इधर दूसरी और तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए 1 हजार 521.30 करोड़ मिले। वहीं रेल यातायात को सुगम बनाने और नई तकनीक का उपयोग करने व सिग्नल की संख्या बढ़ाने के लिए 114.71 करोड़ दिए। रोड सेफ्टी वर्क यानी लेवल क्रासिंग के लिए 18.74 करोड़ व आरयूबी व आरओबी बनाने 574.03 करोड़ रुपये मिले।

यात्रायात सुविधा बढ़ाने के लिए दिए 250 करोड़-

इस बार बजट में रेलवे के लिए पर्याप्त राशि आवंटित की गई है। इसमें सुविधा और संरक्षा पर रेलवे ने जोर दिया है। खासतौर पर पटरियों की मरम्मत के लिए 1 हजार 90 करोड़, ब्रिज और टनल वर्क ने 100 करोड़, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन के काम के लिए 207 करोड़ मिले। इसके अलावा पमरे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल में यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए 250.10 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं विद्युतीकरण के लिए 106.07 करोड़ मिले। वहीं अन्य योजनाओं में 2 हजार 878.25 करोड़ रुपये दिए।


इनको मिली इतनी राशि-

-इंदौर-जबलपुर नई लाइन (342 किमी) के लिए -514.40 करोड़

- कटनी-सिंगरौली (261 किमी) दोहरीकरण के लिए - 400 करोड़

- बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन - 565 करोड़

- सतना-रीवा (50 किमी) - 55 करोड़

- कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) - 300 करोड़

- मदनमहल स्टेशन कोचिंग टर्मिनल एवं हाउुबाग स्टेशन कोचिंग काम्प्लेक्स -15 करोड़