आधे रेट पर मिल रही AC, फ्रिज और washing machine, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग 

Amazon discount offer : गर्मिया शुरू होने वाली हैं। और ऐसे में लोगों को AC, फ्रिज आदि की बहुत जरूरत होती हैं। अगर आप भी इन गर्मियों में AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। और अपने बजट में खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं। आपको बता दें कि आप अब आधी कीमत पर AC, फ्रिज और Washing Mission को खरीद सकते हैं। और यह डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए ही हैं। जानिए डिटेल में...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: गर्मी बहुत तेजी से आ रही है, और इस मौके पर अमेज़न ने खास सेल का ऐलान किया है. Amazon पर समर अप्लायंस फेस्ट 2024 चल रही है. सेल में ग्राहकों को गर्मियों के अप्लायंस को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां से 50 प्रतिशत की छूट पर खरीदारी की जा सकती है. AC, फ्रिज हो या वाशिंग मशीन, यहां से कई ब्रांडेड अप्लायंस को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं किस अप्लायंस को कितने दाम पर घर लाया जा सकता है.

Samsung 236 लीटर 3 स्टार रेफ्रिजरेटर को लिमिटेड टाइम डील के तहत 34 प्रतिशत के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. 37,990 रुपये के बजाए 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका कंप्रेसर डिजिटल इन्वर्टर के साथ आता है और ये 20 साल की वारंटी मिलती है. ये स्टेबिलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है.

LG 7kg 5 स्टार इन्वर्टर टच पैनल फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को 34 प्रतिशत के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इसे 43,990 रुपये के बजाए 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 1200RPM स्पिन स्पीड के साथ आता है. ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इस वाशिंग मशीन (washing machine features) को 10 प्रोग्राम के साथ पेश किया गया है. इसमें हाईजीन स्टीम, डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी मिलती है और इसमें बिल्ट-इन हीटर मिलता है.

Panasonic 1.5 टन 3 स्टार वाईफाई इन्वर्टर स्मार्ट स्प्लिट AC 7 इन 1 कन्वर्टेबल फीचर के साथ आता है. अमेज़न से इसे 33 प्रतिशत  के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को ग्राहक 55,400 रुपये के बजाए 36,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.

इस एसी की अनुअव पावर कंज्मशन 1002.31kWh होगा. इसमें ट्रू AI मोड, वाईफाई कनेक्टिविटी और एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर मिलता है. इसे आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है.