Alcohol addiction : अचानक शराब छोड़ने से शरीर पर पड़ता है ये असर, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

quit drinking alcohol : यह तो हम सब अक्सर सुनते ही आए हैं कि शराब की हर बुंद हमारे शरीर को नुकसान पहुचाती हैं। लेकिन दूसरी तरफ यह भी सच हैं कि यह सब जानते हुए भी शराब पीने वालों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। और जो लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं। और जव वो अचानक से शराब छोड़ देते हैं। तो क्या आपने कभी सोचा हैं कि इसका आपके शरीर पर क्या असर (achaanak sharaab chodne se sharir par hota hai ye asar) पड़ता हैं। जानिए एक्सपर्ट की राय...
 

 Effects Of Suddenly Stop Drinking Alcohol : शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है। और यह चेतावनी इसकी बिक्री के साथ प्रसारित की जाती है। ये शरीर में जहर की तरह काम करते हैं। इसके बाद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आते। कुछ लोग इस हद तक चले जाते हैं कि अंततः वे इसके आदी हो जाते हैं। वे शराब छोड़ने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन आसानी से छोड़ नहीं पाते। कई बार बहुत से लोग ऐसा करते हैं कि वो इसे लेकर मजबूती से फैसला करते हैं और अचानक ही शराब से पूरी तरह दूरी (sudden abstinence from alcohol) बना लेते हैं। क्या ऐसा करना सही होता है? इसका आपके शरीर पर कोई गलत प्रभाव तो नहीं पड़ता? आइए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि अचानक से शराब पीना छोड़ने (quit drinking alcohol) के चलते शरीर पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है।

एकदम शराब छोड़ने से शरीर पर होगा ये प्रभाव:

आपको बताते चलें कि एक रिपोर्ट के अनुसार शराब पीने वाला व्यक्ति (alcohol drinker) अगर एकदम से शराब पीना छोड़ दे तो वह डिप्रेशन में भी जा सकता है। इसके अलावा अचानक शराब छोड़ने पर आपको थकान, एंग्जाइटी, घबराहट, कंपकंपी, चिड़चिड़ापन, पसीना आना, नींदा न आना, इमोशनल होना, ब्लड प्रेशर बढ़ना, सिर दर्द, भूख कम लगना, हार्ट बीट तेज होना और फोकस न कर पाने जैसी समस्याएं देखने को मिल (achaanak sharaab chodne se sharir par kya asar hota hai) सकती हैं।

शराब की तलब लगने पर होगी बेचैनी:

आपको बता दें कि धीरे-धीरे शराब छोड़ने (gradually quitting alcohol) की बजाय एक ही झटके में दूरी बनाने से आपको उसकी बहुत ज्यादा तलब लग सकती है। जिससे आपको बेचैनी भी होगी। अचानक शराब छोड़ने के चलते व्यवहार में भी बदलाव हो सकता है। अचानक शराब छोड़ने वाला व्यक्ति व्यवहार में चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो सकता है। इससे आपको सेहत पर भी विपरीत (alcohol harmful for health) असर पड़ सकता है। कोशिश करें कि शराब को धीरे-धीरे एक प्रक्रिया के तहत ही छोड़ें।

शराब छोड़ने से पहले लें डॉक्टर की सलाह: 

यह तो सब जानते हैं कि आज के समय में जहां हर पार्टी में शराब ही चलती है, तब शराब छोड़ने का फैसला (decision to quit drinking) वाकई बहुत सराहनीय है, लेकिन बेहतर यही होगा कि इस पूरी प्रक्रिया में आप अपने डॉक्टर का भी सहयोग लें। क्योंकि हो सकता है कि शराब छोड़ने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़े। ऐसे में डॉक्टर की सलाह से आप इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपट पाएंगे और इसकी वजह से होनी वाली किसी भी शारीरिक समस्या के प्रति सजग रहेंगे। 

शराब का सेवन छोड़ने की इच्छाशक्ति बहुत जरूरी:

जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपने शराब छोड़ने का अटल फैसला लिया (how we can quit drinking) है तो फिर आपको अपने इस फैसले पर अडिग रहना होगा। इसके लिए आपको मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत होगी है और खुद पर बहुत कंट्रोल करना होगा। संभव है कि शराब छोड़ने के बाद आपको बहुत से लोग पीने के लिए ड्रिंक ऑफर करें, अगर इस स्थिति में आप खुद को संभाले रखते हैं तो आप शराब की लत से छुटकारा पा लेंगे। शराब छोड़ने की पूरी प्रक्रिया में आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनना होगा।


जान लें कैसे छोड़े शराब पीना?

यदि हर रोज या फिर ज्यादा शराब पीने वाले व्यक्ति को अचानक शराब नहीं छोड़नी चाहिए। ऐसे व्यक्ति को धीरे-धीरे इसकी मात्रा घटा कर शराब छोड़नी (alcohol news) चाहिए। इसके लिए पहले डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।

शराब छोड़ने के ये होते है फायदे: 

शराब सबसे ज्यादा लिवर पर असर करता है, इससे सबसे ज्यादा लिवर खराब होता है। शराब छोड़ने से लिवर की सेहत के अच्छा है। शरीर एनर्जेटिक (body energetic) महसूस करता है और व्यक्ति को अच्छी नींद आती है।


शराब छोड़ने से एकाग्रता बढ़ती (Quitting alcohol increases concentration) है, व्यक्ति अपने काम पर फोकस कर पाता है। साथ ही स्किन भी अच्छी होती है।
शराब छोड़ने से वजन भी कम होता है, जिन्हें बीयर पीने की आदत होती है, उन्हें अक्सर बियर बैली होती है यानी उनकी तोंद निकल जाती है इससे भी छुटकारा मिलता है।