Auto News : 6 एयरबैग्स वाली ये कार मिल रही बेहद सस्ती, विदेशों में है 4 गुणा ज्यादा कीमत

Auto Update : हुंडई ने नेपाल में अपनी सबसे नवीनतम लोकप्रिय माइक्रो SUV एक्सटर को फेस्टिवल सीजन में पेश किया है। मिली जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि स्थानीय बाजार में इसकी लागत अधिक हो सकती है। ये SUV भारत में 6 लाख रुपये में खरीदी जाती है।
 

NEWS HINDI TV, DELHI : हुंडई अपनी ऑल न्यू पॉपुलर माइक्रो SUV एक्सटर नेपाल में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे नेपाल के 2023 NADA ऑटो शो में पेश किया है। माना जा रहा है कि इसे फेस्टिवल सीजन में लॉन्च किया जाएगा। एक्सटर का प्रोडक्शन नेपाल में नहीं किया जाता। ऐसे में वहां के मार्केट में इसकी कीमतें ज्यादा हो सकती हैं। ऐसी खबरें है कि नेपाल में इसकी कीमत NPR 40 लाख यानी करीब 25 लाख भारतीय रुपए हो सकती है। नेपाल में एक्सटर का वही मॉडल बेचा जाएगा जो भारतीय बाजार में मिल रहा है। एक्सटर को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगस्त में इसकी 7430 यूनिट बिकीं। वहीं, कंपनी के लिए ये तीसरी सबसे सफल कार रही। 

हुंडई एक्सटर के वैरिएंट और फीचर्स-
एक्सटर को EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट के 5 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है। इसमें डैश कैम भी मिलता है। जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिल रहा है। साथ ही, इसके बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग की सेफ्टी मिल रही है।


1. हुंडई Exter EX (एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT-

6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD
सेंट्रल लॉकिंग
कीलेस एंट्री
3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए
सीट बेल्ट रिमायंडर
LED टेल लैम्प
बॉडी कलर्स बंपर्स
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ
मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज
फ्रंट पावर विंडोज
एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट
मैनुअल AC
ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट
रियर पार्किंग सेंसर
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल)
हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल)
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल)


2. हुंडई एक्सटर S (एक्स-शोरूम कीमत 7.27 से 8.24 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT-


EX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
8-इंच की टचस्क्रीन
एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले
वॉयस रिकग्निशन
फोर स्पीकर्स
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
रियर AC वेंट
रियर पावर विंडोज
इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स
USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट)
रियर पार्सल ट्रे
डे/नाइट IRVM
14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर
इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल)


3. हुंडई एक्सटर SX (एक्स-शोरूम कीमत 8.00 से 8.97 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT-

S वैरिएंट के आगे के फीचर्स
रियर पार्किंग कैमरा
रियर डिफॉगर
आइसोफिक्स माउंट्स
प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स
शार्क फिन एंटीना
सनरूफ
पैडल शिफ्टर (AMT केवल)
क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल)


4. हुंडई एक्सटर SX (O) (एक्स-शोरूम कीमत 8.64 से 9.32 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT-

SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
ऑटोमैटिक हेडलैम्पस
फुटवॉल लाइटिंग
स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री
कीलेस गो
वायरलेस चार्जर
15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील
लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
लेदर-वार्प्ड गियर लीवर
कूल्ड ग्लोव बॉक्स
रियर वाइपर और वॉशर
लगेज लैम्प


5. हुंडई एक्सटर SX (O) Connect (Rs 9.32 lakh-10.00 lakh)
Engine - 1.2-petrol MT/ AMT-

SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
डैशकैम
फ्रंट और रियर मडगार्ड
8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक
एंबियंट साउंड ऑफ नेचर
होम कार लिंक विद एलेक्सा
OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट