केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, LPG सिलेंडर पर मिलेगी इतने रुपये सब्सिडी

LPG : ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को LPG सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए, सरकार ने गरीब घरों की वयस्क महिलाओं को जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए मई 2016 में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी. इस योजना द्वारा लाभार्थियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन मिलता है और इसमें गैस सिलेंडर को रिफिल मार्केट से कराना होता है। तो ऐसे में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब एलपीजी सिलेंडर पर इतने रूपये की सब्सिडी मिलने वाली है।

 

News Hindi TV, Delhi : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के तहत LPG सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर( LPG cylinder ) पर 300 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी है।


सरकार के इस फैसले का फायदा देश के करीब 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा। सरकार ने 7 मार्च को यह निर्णय लिया है। सरकार ने सब्सिडी( subsidy on LPG Cylinder ) को एक साल के लिए यानी 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत पात्र खरीदारों को एक साल में 12 रिफिल तक हर एक LPG सिलेंडर के लिए 300 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

इसके पहले अक्टूबर में सरकार( Modi sarkar ) ने लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी थी। सरकार के इस फैसले के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। सरकार ने कहा कि सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।

सरकार ने कहा कि PMUY( PM Ujjwala Yojana ) कंज्यूमर्स के लिए घरेलू एलपीजी की प्रभावी कीमत दिल्ली में 603 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर है। सरकार ने कहा कि PMUY कंज्यूमर्स की औसत एलपीजी खपत वित्त वर्ष 2020 में 3.01 रिफिल से 29 फीसदी बढ़कर FY24 के लिए आनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल (जनवरी 2024 तक) हो गई है।

उज्ज्वला योजना कैसे काम करती है-

सरकार पात्र उम्मीदवारों को 14.2 किलोग्राम सिलेंडर वाले प्रत्येक नए गैस कनेक्शन के लिए ₹1600 की नकद पैसा ट्रांसफर किया जाता है। 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए भुगतान 1150 रुपये है। यह सब्सिडी निम्नलिखित को कवर करती है:


सिलेंडर की सुरक्षा जमा - 14.2 किलो सिलेंडर के लिए ₹1250 या 5 किलो सिलेंडर के लिए ₹800

रेगुलेटर के लिए ₹150

एलपीजी पाइप के लिए ₹100

₹25 घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड

₹75 निरीक्षण शुल्क


अलग-अलग शहरों में आज 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर( LPG cylinder price ) के दाम-

नई दिल्ली ₹903

मुंबई ₹902.5

गुरुग्राम ₹911.5

बंगलुरू ₹905.5

कोलकात ₹929

चेन्नई ₹918.5


हैदराबाद ₹955

नोएडा ₹900.5

(ये डेटा बैंक बाजार डॉट कॉम से लिया गया है।)

उज्ज्वला योजना( PMUY ) के लिए कौन पात्र है?

एक वयस्क महिला जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है। अनुसूचित जाति, या अनुसूचित जनजाति, या सबसे पिछड़े वर्गों में से एक से संबंधित है, या वह वनवासी है।