2000 के नोट को लेकर बड़ी खबर, RBI गवर्नर ने किया खुलासा
News Hindi TV, New Delhi : भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि 2000 रुपये के 97.62% नोट बैंकिंग प्रणाली (banking system) में वापस आ गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को पिछले साल चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
आरबीआई के अनुसार 29 फरवरी, 2024 को कारोबार बंद होने के बाद बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य घटकर 8470 करोड़ रुपये हो गया है। आरबीआई ने बताया कि 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के बैंक नोटों का 97.62% वापस आ चुका है। आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट कानूनी निविदा बने रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को एक घोषणा में कहा कि पिछले साल 19 मई तक प्रचलन में मौजूद ₹ 2000 के लगभग 97.62 प्रतिशत बैंक नोट पहले ही वापस आ चुके हैं।इसके अलावा, प्रचलन में ₹ 2,000 के बैंक नोटों का कुल मूल्य , जो पिछले साल मई में निकासी के समय ₹ 3.56 लाख करोड़ था, अब 29 फरवरी, 2024 को गिरकर ₹ 8,470 करोड़ हो गया है, घोषणा में आगे कहा गया है।
नोट क्यों बंद किये गये?
19 मई, 2023 को नोटों को बंद करने की घोषणा करते हुए, आरबीआई ने हितधारकों (RBI stakeholders) को बताया कि ₹ 2000 मूल्यवर्ग के लगभग 89 प्रतिशत बैंक नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे और 4 से 5 साल के अपने अनुमानित जीवन काल के अंत में हैं।