Delhi की इस जगह पर होती है बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, विदेशो से भी घुमने आते है लोग

Shooting of Films : क्या आपको पता है बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कहा होती है अगर नहीं तो आज हम आपको दिल्ली की ऐसी 8 जगहो के बारे में बताएंगे. इन जगहों को विदेशो से भी दिखने आते है लोग आइए जानते है नीचे खबर में इन खुबशूरत जगहो के बारे में.....

 

NEWS HINDI TV, DELHI : दिल्‍ली देशभर के लोकप्रिय शहरों में से एक है. देश की राजधानी में लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा समेत तमाम ऐतिहासिक स्‍थल हैं. यहां न सिर्फ टूरिस्‍ट आते हैं बल्कि तमाम बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

अग्रसेन की बावली में बॉलीवुड की पीके, सुल्तान और झूम बराबर झूम जैसी बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. अग्रसेन की बावली का  निर्माण महाराजा अग्रसेन ने करवाया था. इसमें करीब 105 सीढ़ियां बनी हुई हैं.

दिल्ली का लाल किला भी काफी भव्य और खूबसूरत है. दिल्ली आने वाला हर यात्री लाल किले को जरूर देखता है. इस किले को साल 1638 में शाहजहां ने बनवाया था. इसमें बजरंगी भाईजान, कुर्बानी, दिल्ली 6 जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

इंडिया गेट को दिल्ली के प्रमुख स्थलों में से एक माना जाता है. यहां पर्यटक घूमने के लिए जरूर आते हैं. इसके अलावा कई फिल्मों में भी इंडिया गेट देखा गया है, जिसमें चक दे इंडिया, रंग दे बसंती और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्म शामिल हैं.


यचांदनी चौक दिल्ली की सबसे अच्छी और भीड़भाड़ वाली जगहों में से एक है. यहां पर दिल्ली 6, फुकरे, डेल्ही बेली, बैंड बाजा बारात, बॉस समेत कई फिल्मों की शूटिंग हुई है.


कुतुब मीनार दिल्ली की बेहद लोकप्रिय और मनमोहक जगहों में से एक है. यह मीनार 73 मीटर ऊंची है और इसे कुतुब-उद-दीन ऐबक ने बनवाया था. इस जगह चीनी कम, फन्ना, ब्लैक एंड व्हाइट, जन्नत 2 समेत कई फिल्‍मों की शूटिंग हुई है.

हजरत निजामुद्दीन दरगाह दिल्ली की सबसे फेमस दरगाह है. जहां आम लोगों के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी दुआ मांगते हुए नजर आते हैं. बता दें कि इस दरगाह पर रॉक स्टार, बजरंगी भाईजान फिल्म की शूटिंग हो चुकी है.


कुतुब मीनार दिल्ली की बेहद लोकप्रिय और मनमोहक जगहों में से एक है. यह मीनार 73 मीटर ऊंची है और इसे कुतुब-उद-दीन ऐबक ने बनवाया था. इस जगह चीनी कम, फन्ना, ब्लैक एंड व्हाइट, जन्नत 2 समेत कई फिल्‍मों की शूटिंग हुई है.

हजरत निजामुद्दीन दरगाह दिल्ली की सबसे फेमस दरगाह है. जहां आम लोगों के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी दुआ मांगते हुए नजर आते हैं. बता दें कि इस दरगाह पर रॉक स्टार, बजरंगी भाईजान फिल्म की शूटिंग हो चुकी है.