Honda की इस कार पर मिल रही बंपर छूट, मिलेंगे दमदार फीचर्स और माइलेज

Honda car discount : अगर आपने भी नई कार खरीदने का मन बना लिया हैं। और यदि आप कम कीमत में अच्छी माइलेज देने वाली कार खरीदना चाहते हैं। तो यह खबर आपके काम की हैं। दरअसल, आज हम आपको बताने जा रहे हैं की Honda अपनी इस कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। और यह कार 27 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज देती हैं। जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी नीचें खबर में....
 

NEWS HINDI TV, DELHI: इस महीने कंपनियां अपने कारों पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट ऑफर (discount offer) दे रही हैं ताकि वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो सके। ऐसे में होंडा इस महीने अपनी कई कारों पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। उन ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है जो अप्रैल 2024 में होंडा सिटी खरीदने की सोच रहे हैं। होंडा सिटी (honda city) भारतीय बाजार में हुंडई वरना, मारुति सियाज और स्कोडा स्लाविया जैसी सेडान कारों को टक्कर देती हैं। अगर आप इसे लेना चाहते हैं, तो फौरन बुकिंग कर लीजिए, क्योंकि कंपनी होंडा सिटी पर लगभग 71,500 की छूट मिल रही है। आइए नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से इसकी ऑफर डिटेल्स जानते हैं।

होंडा सिटी हाइब्रिड पर डिस्काउंट (honda city ke feecher)


अगर आप होंडा सिटी का हाइब्रिड वैरिएंट (Hybrid variant price) लेना चाहते हैं, तो आपको कुल मिलाकर इस पर 65,000 की छूट मिल जाएगी। आइए नीचे दिए गए चार्ट में इसकी डिटेल्स जानते हैं।


कीमत कितनी है? (honda city price)

होंडा सिटी की कीमत (honda city price) की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत (base model price) 11.86 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 16.39 लाख तक जाती है। ये कीमत हर मॉडल के हिसाब से और और हर वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। अलग अलग राज्यों में भी गाड़ी की कीमत अलग हो सकती है