Car offer : बेहद कम बजट में खरीद सकते हैं ये ज्यादा माइलेज देने वाली कार, जानिए कीमत
NEWS HINDI TV, DELHI: भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मार्च, 2024 के लिए अपनी नेक्सा कारों पर डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है। मार्च महीने के लिए कंपनी अपनी कारों पर अधिकतम 1.53 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। डिस्काउंट ऑफर की इस लिस्ट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार मारुति बलेनो (Maruti Baleno) भी शामिल है। मारुति बलेनो के अलग-अलग वेरिएंट पर कंपनी मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी मारुति बलेनो के MY2023 और MY2024 पर एक समान अधिकतम 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं मार्च महीने में मारुति बलेनो की बिक्री के बारे में विस्तार से।
लगातार बढ़ रही है मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की बिक्री:
बता दें कि कंपनी मार्च महीने के लिए मारुति बलेनो के पेट्रोल AGS ट्रिम पर सबसे अधिक 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि कंपनी बलेनो सीएनजी वेरिएंट पर सबसे कम 25,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बलेनो जनवरी, 2024 में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी। मारुति बलेनो (Maruti Baleno) ने जनवरी महीने में कुल 19,630 यूनिट कार की बिक्री। इस दौरान मारुति बलेनो की बिक्री सालाना आधार पर 20 पर्सेंट बढ़ गई थी।
6 एयरबैग की सेफ्टी से लैस है कार:
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) में कंपनी ने 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार में ग्राहकों को 5–स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं, बलेनो के CNG वेरिएंट्स में भी यही इंजन दिया गया है लेकिन इसका पावर आउटपुट 77.49bhp और 98.5Nm है। कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 9–इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग के अलावा ABS टेक्नोलॉजी भी मिलती है।