cheapest tourist spot : घूमने के लिहाज से भारत की ये 6 जगहें हैं सबसे सस्ती, देख पाएंगे एक से एक शानदार नजारे

tourist spot : अगर आप भी खूबसूरत जगहों पर घूमने का कर रहे है प्लान तो आपको बता दे भारत की उन 6 जगहों के बारे में जहां घुमने पर नही आएगा ज्यादा बजट, आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : हमारी तरह आपका भी मन अपनी बोरिंग लाइफ (boring life) से निकलकर कहीं घूमने का कर रहा है, लेकिन ऐसी डेस्टिनेशन मिल पाना आपके लिए मुश्किल हो रहा है, जहां सस्ते में भी निपट जाएं और एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह भी एक्सप्लोर करने को मिल जाए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपके लिए ऐसी बेहतरीन जगह लेकर आएं हैं, जो भारत की सबसे सस्ती जगहों में घूमने के लिए जानी जाती हैं।

ऋषिकेश - Rishikesh  


दुनिया की योग राजधानी, एक आध्यात्मिक केंद्र और पानी के खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए पसंदीदा जगह है। ऋषिकेश ने 1960 के दशक में तब सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की थी, जब यहां दुनिया का मशहूर बीटल्स बैंड (beatles band) यहां आया था। ये जगह न सिर्फ योग बल्कि, रिवर राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग जैसी एक्टिविटीज की वजह से भी सैलानियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यहां आपको रहने और खाने का खर्चा 800 से 1200 रुपए के आसपास पड़ेगा।

मैक्लोडगंज - Mcleodganj  


मैक्लोडगंज हिमाचल का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आप रहना, खाना-पीना 700 से 1500 रुपए के आसपास कर सकते हैं। मैक्लोडगंज से, आप प्रसिद्ध त्रिउंड ट्रैक (Triund Track) भी आज़मा सकते हैं और बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वतमाला का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं। मैक्लोडगंज की नाइटलाइफ का मजा लेने के लिए आप लोकल पब और बार का भी आनंद ले सकते हैं। नड्डी व्यू पॉइंट, डल झील, चर्च और बौद्ध मंदिर, बाज़ार ऐसी जगहें हैं, जहां आप 3 से 4 दिन आराम से निकाल सकते हैं।

उदयपुर - Udaipur  


भारत के सबसे आकर्षक शहरों में से एक, उदयपुर भी बजट में घूमने के लिए अच्छी जगह है। उदयपुर में पार्टनर के साथ घूमने के लिए आ ही रहे हैं, तो यहां की रोमांटिक पिछोला झील में नाव की सवारी जरूर करें। उदयपुर का विंटेज कार म्यूजियम भी देखने लायक जगहों में आता है। यहां आप बजट में होटल लेकर शेयरिंग डॉर्मिटरी बुक करके और उदयपुर में टेस्टी स्ट्रीट फूड का मजा लेकर इस ट्रिप को जितना हो सके, उतना सस्ता बना सकते हैं। वैसे आपको रहने से लेकर खाने तक का खर्चा 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक पड़ेगा। पिछोला झील, सिटी पैलेस, फतेहपुर सागर, विंटेज कार संग्रहालय, एकलिंगजी मंदिर यहां के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं।


दार्जिलिंग - Darjeeling 


अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां हरी भरी हरियाली से पूरी जगह किसी जन्नत से कम नहीं लग रही हो, तो दार्जिलिंग आपके लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता है। हिमालयन रेलवे (Himalayan Railway) में सवारी का आनंद लेने से लेकर ऊंचाई वाले रेलवे स्टेशन तक, माउंट कंचनजंगा के शानदार दृश्य को देखने से लेकर, गर्मा गर्म देसी चाइनीज खाने तक, दार्जीलिंग बेस्ट जगहों में आता है। रहने से लेकर ठहरने तक 1100 से 1500 के बीच तक का खर्चा आपको आ सकता है।


वाराणसी - Varanasi  


वाराणसी भारत की आध्यात्मिक राजधानी (spiritual capital of india) है। शहर में कई तरह के मंदिर होने की वजह से इसे "मंदिरों का शहर" भी कहा जाता है। वाराणसी पवित्र गंगा नदी की वजह से भी लोगों द्वारा सबसे ज्यादा देखा जाता है। ये जगह अपने सस्ते खाने, रहने और शांत वातावरण के कारण सालभर पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। वाराणसी में रहने से लेकर खाने तक के लिए 500 से 1000 रुपए तक का खर्चा आता है।


गोवा - Goa 


सस्ते में घूमने की बात हो रही है, तो हम इस लिस्ट में गोवा को कैसे भूल सकते हैं। भारत की पार्टी राजधानी भी दोस्तों के साथ घूमने के लिए और कम बजट में यात्रा करने के लिए परफेक्ट जगह है। गोवा को अच्छे से देखने के लिए आपको पहले साउथ गोवा से शुरुआत करनी चाहिए, फिर नार्थ गोवा जाना चाहिए। साथ ही यहां के किले और चर्चेस भी देखने लायक जगहों में आते हैं। यहां रहने और ठहरने की जगहों के लिए आपको 700 रुपए से 1500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।