कंपनी ने लॉन्च किया नया Hybrid scooter, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत भी कम 

Hybrid scooters in India : आजकल भारतीय बाजार में हाइब्रिड साधनों का ज्यादा क्रेज चल रहा है। इन हाइब्रिड साधनों से पयार्वरण को भी खतरा नही होगा। पहले मार्केट में हाइब्रिड कारें (hybrid cars) ही आई थी लेकिन अब ये टू-व्हीलर (two-wheeler) भी आ गए हैं. कंपनी हाइब्रिड इंजन अपने स्कूटर में दे रही है चलिए इस स्कूटर की कीमत के बारे में खबरों में जानें।
 

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी खरीदना चाहते है हाइब्रिड स्कूटर तो आपको बता दें कि भारतीय बाजार में सिर्फ एक ऐसी कंपनी है जो हाइब्रिड स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करेगी। हाइब्रिड वाहनों का भारतीय बाजार में लगातार क्रेज बढ़ता जा रहा है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) , टोयोटा और होंडा (Toyota and Honda) जैसी कंपनियों ने बाजार में अपनी हाइब्रिड कारें उतार दी हैं. हाइब्रिड गाड़ियां न केवल माइलेज में बेहतर होती हैं बल्कि इनसे पर्यावरण को भी खतरा नही होता है. साथ ही हाइब्रिड सिस्टम (hybrid system) होने के वजह से इनका परफॉरमेंस भी बेहतर होता है. भारतीय बाजार में यह एक ऐसी कंपनी भी है जो कार के जैसा ही हाइब्रिड इंजन अपने स्कूटर में दे रही है यह कंपनी भारतीय बाजार में अकेली टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ही है.

 

 

 

इंडियन मार्केट में हाइब्रिड इंजन से लैस स्कूटर

यह कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) , बजाज या टीवीएस (Bajaj or TVS) नहीं बल्कि जापान की यामाहा (Yamaha of Japan) है जो इंडियन मार्केट में हाइब्रिड इंजन से लैस स्कूटर रेंज को बेच रही है. यामाहा भारत में मुख्य रूप से टीम स्कूटर- फसीनो 125 (fascino 125) , रेजेडआर और एरोक्स 155 स्कूटर्स (Razr and Aerox 155 scooters) की बिक्री कर रही है, जिसमें फसीनो और रेजेडआर स्कूटर हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं. कंपनी अपने इन 125cc स्कूटरों में ब्लू कोर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दे रही है.


 

 

रेजेडआर में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी


यामाहा फसीनो (Yamaha Fascino) और रेजेडआर में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Mild Hybrid Technology in Razr) के लिए स्मार्ट मोटर जनरेटर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर का इंजन एक स्मार्ट जनरेटर के तौर पर काम करता है यह स्कूटर में लगी एक छोटी लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करता है. जब भी स्कूटर की स्पीड कम की जाती है तो ये जनरेटर एक्टिवेट हो जाता है और काइनेटिक एनर्जी को बिजली में बदलकर बैटरी में स्टोर कर देता है. 

 

 

जब स्कूटर की स्पीड दोबारा बढ़ाई जाती है ये जनरेटर एक इलेक्ट्रिक मोटर (electric motor) की तरह काम करता है और स्कूटर के पिछले पहिये में ज्यादा पावर देता है ताकि स्कूटर को बेहतर पिकअप मिल सके. यह सिस्टम स्कूटर को चढ़ाई वाले रास्तों में भी ज्यादा पॉवेर देने में मदद करता है. वहीं, इस सिस्टम से स्कूटर को 0.5 एनएम का अधिक टॉर्क मिलता है.
 

ये स्कूटर माइलेज में भी ज्यादा


यामाहा फसीनो और रेजेडआर 125 (RZR 125) स्कूटर के ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन से 16 प्रतिशत अधिक माइलेज मिलती है. यामाहा के इन दोनों स्कूटरों का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है. स्कूटर में पॉवर की बात करें तो दोनों स्कूटर माइल्ड हाइब्रिड 125cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस हैं. यह स्कूटर इंजन 8.04 बीएचपी का पॉवर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

इन स्कूटर की कितनी है कीमत


यामाहा फसीनो 125 स्कूटर  की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 79,600 रुपये से 93,630 रुपये के बीच है, जबकि रेजेडआर 125 स्कूटर की कीमत 84,730 रुपये से शुरू होकर 92,630 रुपये तक जाती है. ये कंपनी इन दोनों स्कूटरों के साथ कई तरह के एक्सेसरीज भी पेश करती है.