नए साल के शुरू होते ही घट गई iPhone 15 Pro कीमत, खरीदने के लिए लोगों में लगी होड
NEWS HINDI TV, DELHI : आप भी जानते है नए साल यानी 2024 की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप नए साल की शुरुआत में एप्पल प्रॉडक्ट खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए शानदार मौका है। आइए हम आपको एप्पल की बेहतरीन सेल के बारे में बताते हैं. आपको बता दें कि आजकल अमेजन या फिल्पकार्ट पर कोई सेल नहीं चल रही है, लेकिन इन दोनों की तरह कई अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनपर आपको शानदार ऑफर्स वाली डील्स मिल सकती है.
एप्पल प्रॉडक्ट्स पर पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
आपको बता दें कि Apple Days Sale में यूजर्स को एप्पल के कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. यह सेल 7 जनवरी तक चलेगी, और तब यूजर्स आईफोन से लेकर आईपैड तक एप्पल के कई प्रॉडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स पा सकते हैं.
iPhone 15 सीरीज मिल रहा जबरदस्त ऑफर
iPhone 15 Discount Offers: इस सेल के जरिए आप आईफोन 15 को अभी तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. सेल में इस फोन की कीमत 70,990 है, और यूजर्स एचडीएफसी बैंक कार्ड(HDFC Bank Card) के जरिए 4000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इन सभी डिस्काउंट ऑफर्स के बाद यूजर्स iPhone 15 को सिर्फ 66,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 15 Plus sale: विजय सेल में इस आईफोन को यूजर्स 79,820 रुपये में खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड है, तो 4000 रुपये का अतिरिक्त फायदा भी उठा सकते हैं, जिसके बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 75, 820 रुपये रह जाएगी.
iPhone 15 Pro Bank Offer: आपको बता दें कि एप्पल प्रॉडक्ट की लिस्ट (Apple product list) में आईफोन 15 प्रो एक लोकप्रिय प्रॉडक्ट है. विजय सेल में इस आईफोन को 1,22, 900 रुपय में लिस्ट किया गया है, और बैंक ऑफर के जरिए इस फोन की कीमत को 3000 रुपये और कम करा सकते हैं.
iPhone 15 Pro Max: गोरतलब है कि इस धांसू आईफोन को सेल में 1,49,240 रुपये में लिस्ट किया गया. इस फोन पर भी 3000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 1,46,240 रुपये रह जाएगी.
आपको बता दें कि इन सभी आईफोन के अलावा भी आईफोन 13 समेत एप्पल के कई अन्य आईफोन पर भी यूजर्स को काफी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.
iPad पर भी मिल रहा जबरदस्त ऑफर
iPad 9th Gen: आईफोन के अलावा आईपैड पर भी जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है. इस सेल में यूजर्स iPad 9th Gen को 27,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस आईपैड पर 2000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.
iPad 10th Gen Sale: इस आईपैड को सेल ऑफर्स के साथ 33,430 रुपये में लिस्ट किया गया है. यूजर्स को इस आईपैड पर 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iPad Air 5th Gen Price: सेल में इस आईपैड की कीमत 54, 680 रुपये है, लेकिन 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ यूजर्स इस आईपैड को 50,680 रुपये में खरीद सकता है.
इन सभी आईपैड के अलावा यूजर्स को इस सेल में iPad Pro पर भी तकड़ा डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहा है इस iPad Pro को आप 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
MacBook पर नए साल में मिल रहा जबरदस्त ऑफर्स
MacBook Air M1 Chip Discount: इस सेल में मैकबुक पर भी कई खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं. मैकबुक एयर एम1 चिप पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, और इसे यूजर्स 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
MacBook Air M2 Chip: आपको बता दें कि इस मैकबुक पर भी सेल के दौरान 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, और इसे यूजर्स 96,960 रुपये में खरीद सकते हैं.
MacBook Pro M2 Chip Sale: मैकबुक प्रो एम2 चिप मैकबुक को इस सेल के दौरान 1,10,270 रुपये में खरीदा जा सकता है.
MacBook Pro M3 Chip: इस मैकबुक को आप सेल के दौरान 1,47,910 रुपये में खरीदा जा सकता है.
MacBook Pro M3 Pro Chip: इस मैकबुक को सेल के दौरान 1,74,910 रुपये में खरीदा जा सकता है.
MacBook M3 Max: इस हाई परफॉर्मेंस वाले मैकबुक (High Performance MacBook) को यूजर्स सेल के दौरान डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 2,82,910 रुपये में खरीद सकते हैं.