DDA : दिल्ली में सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका, जानिए कितनी है कीमत और खरीदरने की प्रक्रिया

DDA : दिल्ली में सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका। हर किसी का सपना होता है कि उनका अपना घर हो तो अगर आप भी खुद का घर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि डीडीए सस्ते दामों में फ्लैट बेचने वाला है तो ऐसे में आपको जान लेना चाहिए ये प्रकिया कब से शुरु होने वाली है और फ्लैट किस कीमत पर मिलेंगे। चलिए जानते हैं इस अपडेट के बारे में पूरी डिटेल.
 

NEWS HINDI TV, DELHI: दिल्ली विकास प्राधिकरण ( Delhi Development Authority ) अपनी दिवाली विशेष आवासीय योजना के तीसरे चरण के लिए सोमवार से पंजीकरण शुरू करेगा। इसके तहत पंजीकरण और बयाना राशि (ईएमडी, EMD) जमा करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है।

इस योजना के तहत होगी बिक्री-


डीडीए( DDA ) के अधिकारियों ने बताया कि दिवाली विशेष आवासीय योजना( housing scheme ) के तीसरे चरण के तहत विभिन्न श्रेणियों के 257 फ्लैट ई-नीलामी के माध्यम से ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे। द्वारका सेक्टर 19बी फेज दो में दो पेंट हाउस, द्वारका सेक्टर 19बी फेज दो में ही 123 एचआईजी फ्लैट( HIG Flat ) व द्वारका सेक्टर 14 फेज दो में 132 एमआईजी फ्लैट हैं।

5 मार्च को होगी निलामी-


अधिकारियों ने बताया कि पेंट हाउस( Pent House ) के लिए ईएमडी( earnest money deposit ) 25 लाख रूपये है। एचआईजी के लिए 15 लाख रूपये व एमआईजी के लिए 10 लाख रूपये हैं। इस योजना के तहत पांच मार्च को फ्लैटों का ई नीलामी( e-auction of flats in Delhi ) होगी। फ्लैटों की वास्तविक संख्या घटाई व बढ़ाई जा सकती है। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए डीडीए की बेवसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।