बार-बार नही मिलता ऐसा सुनहरा मौका, iPhone 15 और 15 + पर मिल रहा बपंर डिस्काउंट

iPhone Discount Offers : आपको बता दें कि हाल ही में आईफोन लवर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। और अगर आप भी बजट में नया आईफोन लेने का प्लान बना रहे हैं। तो यह बढ़िया मौका हाथ से न जाने दें। दरअसल, iPhone 15 और 15 + पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जानिए कीमत के बारे में....
 

NEWS HINDI TV, DELHI: इस साल यानि कि 2024 आते ही iPhone 15 और 15 +  पर तगड़ा डिस्काउंट (iPhone 15 and 15+ discount offers) मिल रहा है. आईफोन 15 अब तक का सबसे लेटेस्ट आईफोन है, जिस पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अब आप भी इसे खरीदने के इच्छुक है तो अब आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है। विजय सेल्स ने ऐपल डेज़ सेल (Apple Days Sale) का ऐलान कर दिया है, और यहां से ग्राहक ऐपल के प्रोडक्ट्स को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं. 

इस ऑफर के तहत मिलने वाले सामान की बात करें तो यहां से आईफोन 15 (iPhone 15) सीरीज़, मैकबुक एयर M3 को कम दाम पर घर लाया जा सकता है. इस सेल की शुरुआत आज से यानि कि 16 मार्च से हो रही है और 26 मार्च इसका आखिरी दिन है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए iPhone 15 सीरीज के एंट्री-लेवल मॉडल को 70,490 रुपये के किफायती दाम पर पेश किया गया है. इसके अलावा HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर एक बैंक ऑफर उपलब्ध है, जिसमें यूज़र्स को 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा. आइए जानते हैं आईफोन 15 सीरीज़ पर मिलने वाले ऑफर के बारे में.

अब आईफोन 15 (iPhone 15) को सेल प्राइज़ के तहत 70,490 रुपये में खरीदा जा (iPhone 15 price)सकता है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के बाद फोन पर 4000 रुपये की छूट मिल जाएगी. इसके बाद फोन की कीमत 66,490 रुपये हो जाती है.

वहीं अगर iPhone 15 Plus की बात करें तो इसे सेल प्राइज़ के तहत 79,820 रुपये में खरीदा जा (iPhone 15 price) सकता है. लेकिन खुशी की बात ये है कि इसपर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. छूट के बाद फोन की कीमत 75,820 रुपये हो जाती है.


iPhone 15  के फीचर्स:

अगर iPhone 15  के फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2556×1179 पिक्सल के साथ 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले (iPhone 15 features) दिया गया है. साथ ही इसमें A16 बायोनिक 4nm प्रोसेसर भी दिया गया है. ग्राहकों को फोन में 128GB/256GB/512GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. Apple iPhone 15 और 15 Plus को ग्राहक ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

iPhone 15 Plus  के फीचर्स:

बता दें कि ऐपल iPhone 15 Plus फोन 60 Hz रिफ्रेश रेट 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ (iPhone 15 Plus features) आता है, जिसका रेजोलूशन 1290×2796 पिक्सल है. ये फोन iOS पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. ऐपल iPhone 15 Plus एक डुअल सिम मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है.