Flipkart दे रहा 6 हजार से भी कम कीमत में ये स्मार्ट टीवी, सीमित समय के लिए हैं ऑफर

Flipkart Smart TV offer : आज हम आपको बताने वाले है Flipkart के स्मार्ट टीवी पर चल रहे ऑफर्स के बारें में। और आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत आप फ्लिपकार्ट से 6,000 रुपये से भी कम कीमत में Android स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। तो अब जल्द ही खरीद लें कहीं ऑफर हाथ से न निकल जाए। जानिए इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: आप भी एक बड़ा स्मार्ट टीवी (Smart TV) लेने का प्लान कर रहे है तो अब आपके लिए एक अच्छा मौका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ग्रेट होम अप्लायंसेज सेल में 6000 रुपये से कम कीमत में स्मार्ट टीवी ऑफर की जा रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह सेल 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। टीवी के अलावा सेल में यूजर्स फ्रिज, एसी आदि को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसमें 24 इंच की स्क्रीन साइज से लेकर 75 इंच की स्क्रीन वाली टीवी को सस्ते में घर ला सकते हैं। लीडिंग होम अप्लायंसेज बनाने वाले ब्रांड Thomoson के सभी स्मार्ट टीवी मॉडल की खरीद पर यूजर्स इस ऑफर का लाभ (Thomson Smart TV offers) ले सकते हैं।

बता दें कि Thomson के ये स्मार्ट टीवी Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम (Thomson Smart TV) करते हैं। इस सेल में हाल में लॉन्च हुए QLED, OATH Pro Max और FA सीरीज की स्मार्ट टीवी की खरीद पर यह ऑफर मिलेगा। ये स्मार्ट टीवी Realtek के प्रोसेसर, 4K डिस्प्ले जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इन स्मार्ट टीवी में 30W के स्पीकर्स, डॉल्वी डिजिटल, बिल्ट इन नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब बटन वाले रिमोट समेत 6000 से ज्यादा ऐप्स के साथ आते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें 2GB तक RAM और 16GB तक स्टोरेज मिलेगा। ये स्मार्ट टीवी डुअल बैंड 2.4 + 5 GHz वाई-फाई कनेक्टिविटी, HDMI पोर्ट, 3.5mm जैक, USB पोर्ट, LAN पोर्ट के साथ आते हैं।

जान लें क्या है ऑफर्स:

Thomson स्मार्ट टीवी के 24 इंच स्क्रीन साइज वाले 24TM2490 मॉडल को 5,999 रुपये की कीमत खरीद (Thomson Smart TV price) सकते हैं। इस स्क्रीन साइड वाले 24 Alpha 001 को 6,299 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 32 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। वहीं, Thomson के 40 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 42 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी को 15,999 रुपये में घर ला सकेंगे। 43 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं।

अगर बड़ी स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी (Large screen size smart TV) की बात करें तो 50 इंच स्क्रीन वाले टीवी की कीमत 24,999 रुपये (Large screen size smart TV price) है। वहीं, 55 इंच स्क्रीन साइज वाली टीवी आप 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे। आप 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 41,999 रुपये और 75 इंच स्क्रीन वाली टीवी 77,999 रुपये में खरीदे जा सकेंगे।