खुशखबरी, IPhone 13 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, धाड़धड़ हो रही बिक्री

Amazon Great Summer Sale discount on iPhone 13 : आज हम आईफोन लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। तो जो लोग हाल ही में आईफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह सही समय हैं। दरअसल, आप अब आईफोन 13 को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दे कि iPhone 13 पर Amazon ग्रेट समर सेल में भरी छूट दी जा रही हैं। जिससे ग्राहकों को काफी बचत हो रही हैं। तो आइए जानते हैं अब समर सेल में IPhone 13 की कितनी कीमत कितनी हुई और कैसे उठाएं इसका लाभ...
 

NEWS HINDI TV, DELHI : Amazon Great Summer Sale discount on iPhone 13 : इस समय दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर सेल चल रही है जहां कई प्रोडक्ट्स बेहद कम कीमत (iPhone 13 price) पर उपलब्ध हैं। Amazon की ग्रेट समर सेल में कई दिल खुश करने वाले ऑफर्स (Discount on iPhone 13) देखने को मिल रहे हैं।

सेल के दौरान Apple प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स मिल रही हैं. Apple iPhone 13 फिलहाल सेल में सबसे कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce website) पर यह फोन महज 48,999 रुपये में लिस्ट है। अगर आप भी 50 हजार रुपये के बजट में नया Apple iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको गलती से भी यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए...

ऐसे खरीदें और भी सस्ते में:

दरअसल यह ऑफर फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी फोन पर कुछ बैंक और EMI ऑफर भी दे रही है। साथ ही आप डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर (exchange offer) का भी मजा ले सकते हैं। सबसे पहले बात करें बैंक ऑफर की तो आप अभी फोन पर ICICI Bank Credit Card Non-EMI के जरिए से एक्स्ट्रा 750 रुपये बचा सकते हैं।

कंपनी फोन को BOBCARD EMI पर खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। फोन को आप 2,206 रुपये की आसान किस्तों पर भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन ने टॉप रेटिंग और सेलिंग का रिकॉर्ड भी बनाया है जो इसे और भी खास डील बनाता है।

iPhone 13 के फीचर्स:-

  • Display: डिवाइस में 6.1 इंच, 1170 x 2532 पिक्सल, सिरेमिक शील्ड ग्लास और सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर: A15 बायोनिक, 6-कोर CPU, 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन
  • कैमरा: फोन में डुअल 12 एमपी कैमरा, प्राइमरी F/1.6 अपर्चर के साथ और अल्ट्रा वाइड F/2.4 अपर्चर के साथ, 2x ऑप्टिकल जूम आउट, 5x तक डिजिटल जूम और सेंसर-
  • शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर (Features of iPhone 13) मिलता है।
  • OS: यह फोन आईओएस 15 के साथ पेश किया गया था, जबकि आप अभी इसे लेटेस्ट आईओएस 17.4.1 में अपग्रेड कर सकते हैं।
  • मेमोरी: फोन में 4 जीबी RAM के साथ 128 जीबी, 256 जीबी या 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।