SUV कार के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस गाड़ी पर Hyundai दे रही तगड़ी छूट

Hyundai कंपनी ने अब SUV के लवर्स की मोज कर दी हैं। अगर आप भी नई SUV कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। या फिर खरीदने का मन बना चूके हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। आपको बता दें कि कंमनी अब अस धासूं कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। और यह मौका  कुछ ही समय के लिए है। जानिए कितनी मिल रही है छूट. 
 

NEWS HINDI TV, DELHI: देश भर में हुंडई (Hyundai) के कुछ डीलर इस महीने अपने चुनिंदा मॉडलों पर भारी छूट दे रहे हैं। इन मॉडलों में वरना के अलावा हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भी शामिल है, जिसका पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनी जनवरी 2024 में 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। जी हां, क्योंकि हुंडई 16 जनवरी को भारत में अपनी धांसू एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है। ये बेनिफिट्स नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में उपलब्ध है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी तक वैलिड है।


पुराने स्टॉक के लिए है ये डिस्काउंट-

भारत में क्रेटा की कीमतें 10.87 लाख रुपये से शुरू होती हैं। लेकिन, हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) वर्तमान में 50,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ उपलब्ध है। यह बेनिफिट कंपनी के पुराने स्टॉक के लिए मान्य है, न कि इस महीने के अंत में लॉन्च होने वाली फेसलिफ्ट एसयूवी के लिए वैलिड है।

वर्तमान क्रेटा का इंजन पावरट्रेन-

क्रेटा को वर्तमान में 1.5-लीटर, NA पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट के अलावा एक CVT यूनिट समेत ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। कार निर्माता मिड साइज की एसयूवी के इलेक्ट्रिक वैरिएंट (Electric variants of SUVs) पर भी काम कर रही है।


क्रेटा फेसलिफ्ट को मिलेगा नया इंजन-

आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा (2024 Hyundai Creta) की कीमतों की घोषणा 16 जनवरी को की जाएंगी। मॉडल को कॉस्मेटिक अपडेट, फीचर अपडेट, साथ ही एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। एक बार लॉन्च होने के बाद यह किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी।