Hero MotoCorp ने बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड को छोड़ा पीछे, जानिए इस बाइक की कीमत और खासियत
NEWS HINDI TV, DELHI: बाइक्स की डिमांड सालों से लोगों के बीच बनी हुई है। ऐसा नही है कि सभी लोग गाड़ी खरीदने में दिलचस्पी रखते है। इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में भी बिक्री बहुत धमाल चल रही है। ऐयसे में इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का काफी दबदबा बना हुआ है जबकि बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड टॉप-5 टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाई है. हर बार की तरह फरवरी 2024 में भी हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचे हैं जबकि बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड छठें नंबर पर रही.
Hero MotorCorp
Hero MotorCorp ने फरवरी 2024 में 4,45,257 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 3,82,317 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इससे पता चलता है कि कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 16.46% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, जनवरी 2024 में इसने 4,20,934 यूनिट्स बेची थीं. यानी, महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री 5.78% बढ़ी है.
Honda
बाइक निर्माता कंपनी Honda बाइक ने फरवरी 2024 में 4,13,967 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 2,27,064 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इससे पता चलता है कि कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 82.31% बढ़ी है. वहीं, जनवरी 2024 में इसने 3,82,512 यूनिट्स की बिक्री की थी, यानी महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री में 8.22% की बढ़ोतरी हुई है.
TVS
जानकारी के लिए बता दें कि TVS ने फरवरी 2024 में 2,67,502 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 2,21,402 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 20.82% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, जनवरी 2024 में इसने 2,68,233 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसका मतलब है कि फरवरी 2024 में महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री 0.27% घटी है.
Bajaj
बिक्री के मामले में Bajaj ने फरवरी 2024 में 1,70,527 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 1,20,335 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 41.71% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, जनवरी 2024 में बिकी 1,93,350 यूनिट्स के मुकाबले फरवरी 2024 में बिक्री 11.80% कम रही.
Suzuki
भारत में Suzuki ने फरवरी 2024 में 83,304 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2023 में 52,451 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 58.82% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री 3.47% बढ़ी क्योंकि जनवरी 2024 में 80,511 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Royal Enfield
बता दें कि Royal Enfield ने फरवरी 2024 में 67,922 यूनिट्स की बिक्री की जबकि फरवरी 2023 में 64,446 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं, जनवरी 2024 में 70,556 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, महीना-दर-महीना आधार पर बिक्री 3.73% घटी है.