बॉस के साथ रिलेशन बनाने के लिए पत्नी पर दबाव बनाता था पति, बोला- सैलरी बढ़ाने का यही एक रास्ता

जीवन में पैसे ही सबकुछ नहीं होते और ना ही पैसों से रिश्तों को निभाया जा सकता है। पति पत्नी के रिश्ते को निभाने के लिए तालमेल की जरूरत होती है। एक महिला ने बताया है कि सैलरी बढ़ाने के चक्कर में उसका पति बॉस के साथ रिलेशन बनाने के लिए मजबूर करता था। जानिये पूरी कहानी....

 

NEWS HINDI TV, DELHI : इंदौर के नंदानगर में रहने वाली 32 साल की महिला ने पुणे में रहने वाले पति, सास और देवर के खिलाफ सेक्सुअल हरेसमेंट का केस दर्ज कराया है। महिला की शादी 2003 में पुणे में रहने वाले अमित छाबड़ा से हुई। अमित कपड़े के शोरूम पर सेल्स का काम करता है और दोनों की एक 12 साल की बेटी है।

पति की तनख्वाह 10 हजार रुपए महीना है। महिला ने बताया कि वह तनख्वाह बढ़वाना चाहता था इसलिए उसने कहा कि तुझे मेरे बॉस से संबंध बनाना होंगे। मैंने मना किया तो मुझे खूब पीटा। 12 साल की बेटी की वजह से मैं चुपचाप सब सहती रही। इसके बाद मैंने सास को भी इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने भी मेरा सपोर्ट नहीं किया। 

देवर ने भी शुरू कर दी हरकतें

महिला ने बताया कि इसके बाद मेरे देवर राज ने भी मेरे साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। मैंने यह बात पति और सास को बताई तो वह मुझसे ही झगडऩे लगे। ससुराल के लोगों ने मुझे इतना परेशान कर दिया कि मैं आत्महत्या का सोचने लगी। मैंने हाथ की नस भी काट ली लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद मैं इंदौर आई लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पति अमित भी इंदौर आ गया और मायके में सबके सामने मारपीट की।

मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने यह मामला महिला हेल्प डेस्क को भेज दिया। पुलिस ने अमित को बुलाया तो उसने लिखित में दिया कि वह अब गलत काम नहीं करेगा लेकिन ससुराल पहुंचते ही सब मुझे फिर से परेशान करने लगे। इसके बाद मैं इंदौर आई और कोर्ट पहुंची। कोर्ट जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम बनाकर जांच कर रिपोर्ट पेश करने का कहा गया। रिपोर्ट आने के बाद पति, देवर और सास पर केस दर्ज किया गया। 

यहां वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे डॉ. रुपाली राठौर ने बताया कि कोर्ट में 24 अगस्त 2022 एप्लीकेशन स्वीकार की और 23 फरवरी को केस दर्ज करने के आदेश दिए। पीडि़ता से कई घंटों की पूछताछ और तथ्यों को जुटाने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने उस पर हुए लैंगिक हिंसा के आरोपों को सही पाया। रिपोर्ट देखने के बाद पीडि़ता के पति अमित छाबड़ा, देवर राज, सास हेमलता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करने के आदेश दिए।