भारत की पहली CNG बाइक इस दिन होने जा रही लॉन्च, जानिए कितनी होगी इस बाइक की कीमत

CNG Bike : यह तो आप जानते हैं कि सीएनजी कारें  (CNG cars) तो कई सालों से देश भर में राज कर रही है। और इनका चलन भी लगातार बढ़ता जा रहा हैं। लेकिन हाल ही में बइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। दरअसल, भारत में जल्द ही पहली सीएनजी बाइक (CNG bike) लॉन्च हाने जा रही हैं। अगर आप भी बाइक लवर हैं तो जानिए इस बाइक की कीमत के बारे में...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: Bajaj एक नई बाइक लाने वाली है, जो CNG फ्यूल के साथ चलेगी. ये Bajaj Platina 110 मॉडल होगा. इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जाहिर सी बात है सीएनजी कारों (CNG cars) की तरह सीएनजी बाइक (CNG bike) भी पेट्रोल मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी, जो आपके पैसे बचाने में मददगार साबित होगा.


अब बात आती है कि ये बाइक कब लॉन्च होगी? पहले कहा जा रहा था कि ये बाइक साल 2025 तक में एंट्री करेगी. लेकिन कंपनी की तरफ से कंफर्म कर दिया गया कि इसे इसी साल अप्रैल से जून के बीच लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.


Bajaj Platina 110 CNG का डिजाइन कैसा होगा, CNG सिलेंडर लगने के बाद बाइक में क्या-क्या बदलाव होंगे और क्या ये पेट्रोल पर भी चल सकेगी, इसके बारे में आगे जानिए.

Bajaj CNG Bike का डिजाइन:

इस सीएनजी मोटरसाइकिल (CNG motorcycle) में लंबी सीट्स, फ्लैट CNG सिलेंडर, फ्यूल टैंक पर बड़ा पैनल गैप जहां से सीएनजी टैंक के वॉल्व को खोला जा सकेगा. बाइक में छोटा सा पेट्रोल टैंक भी मिलेगा, जो तब काम में आएगा जब बाइक का सीएनजी सिलेंडर खाली हो जाएगा. इसका मतलब है कि ये मोटरसाइकिल CNG और पेट्रोल दोनों फ्यूल ऑप्शन में चलेगी. बाइक में ट्यूबलेस टायर और LED डे रनिंग लाइट्स भी मिल सकती हैं.

Bajaj CNG Bike के फीचर्स:

बजाज प्लेटिना सीएनजी में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा. इसमें उठे हुए हैंडलबार, हील-एंड-टो शिफ्टर के साथ कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. हैंड गार्ड्स, फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक सेटअप, टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेशन के साथ इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा ये अलॉय रिम डिजाइन के साथ आ सकती है, जो प्लेटिना 110 के मौजूदा मॉडल की तरह होगा. साथ में दाहिनी तरफ अपवेस्ट एग्जॉस्ट मिल सकता है. ये मोटरसाइकिल सिंगल चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आ सकती है.

Bajaj CNG Bike का मुकाबला:

जैसा कि ये भारत की पहली CNG पर चलने वाली मोटरसाइकिल होगी, इसलिए सीधे तौर पर इसका कोई कंपटीटर नहीं होगा. हालांकि कीमत और 100 से 110 सीसी वाली बाइक्स के हिसाब से इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस रेडियन, होंडा शाइन 100 और बजाज प्लेटिना पेट्रोल से होगा.

Bajaj CNG Bike की कीमत:

फिलहाल बजाज प्लेटिना 110 के पेट्रोल मॉडल की कीमत 70,400 रुपये से शुरू होकर 78,821 रुपये तक जाती है. ये कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से है. इसे दो वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसका 115सीसी का इंजन 8.60 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसका माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर का है.

बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ नई सीएनजी बाइक मौजूदा मॉडल से महंगी होगी. इसे करीब 80 हजार रुपये के शुरुआती दाम में लॉन्च किया जा सकता है, जो एक्स-शोरूम प्राइस होगा.