NCR में यहां बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, लोगों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली

NCR News: आपको बता दें कि दिल्ली के बाद अब एनसीआर में इस जगह देश का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बन रहा है। तो ऐसे में लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब तक लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। लेकिन अब लोगों को इस भागदौड़ से राहत मिलेगी और लोगों का समय भी बचेगा। इस रेलवे स्टेशन के बनने से सबसे ज्यादा इन चार शहरों को होने वाला है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी.
 

News Hindi TV, Delhi : Redeveloped big station in NCR- एनसीआर के शहरों में रहने वाले लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्‍ली( Delhi ) जाना काफी भारी पड़ता है। स्‍टेशन पहुंचने तक रास्‍ते में लगने वाले जाम से काफी समय बर्बाद होता है। इसके साथ ही आटो- टैक्‍सी में खर्च भी होता है। तो लोगों को इस समस्या से निजात देने के लिए भारतीय रेलवे ने ये प्रोजेक्ट तैयार करने का फैसला लिया है। यहां से प्रतिदिन 400 ट्रेनें गुजरती हैं लेकिन करीब 200 के आस-पास ही यहां रुकती हैं। इस प्रोजक्ट पर रेलवे का करीब 450 करोड़ रुपये खर्च आने वाला है। अगले साल तक इस कार्य के पूर्ण होने के अनुमान है।

भारतीय रेलवे( Indian Railway ) एनसीआर के चार शहरों को राहत देने जा रहा है। इन शहरों में रहने वाले लोगों को बॉर्डर पर रिडेवलप किए जा रहे एक स्‍टेशन से ही ट्रेन पकड़ने का विकल्‍प मिल जाएगा। हर रोज गुजरती है 400 ट्रेनें-


भारतीय रेलवे रेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्‍ली के बाद दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन( second largest railway station of the country ) एनसीआर के गाजियाबाद स्‍टेशन के रूप में रिडेवलप किया जा रहा है। स्‍टेशन के निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है। दिल्‍ली- हावड़ा लाइन( Delhi-Howrah line ) पर पड़ने वाला यह स्‍टेशन इसलिए खास है, क्‍योंकि यहां से रोजाना करीब 400 ट्रेनें गुजरती हैं।


इनमें सभी तरह की ट्रेनें मिलाकर 200 के आसपास का ठहराव होता है। भारतीय रेलवे( Railway News ) गाजियाबाद और आसपास के लोगों को सुविधा देने के लिए इस स्‍टेशन को रिडेवलप कर रहा है।

इन 4 शहरों के लोगों को मिलेगा फायदा-


एनसीआर( NCR News ) में उत्‍तर प्रदेश के चार शहर गाजियाबाद, ट्रांस हिंडन, नोएडा और ग्रेटर नोएडा दिल्‍ली से जुड़े हैं। इन शहरों में रहने वाले ज्‍यादातर लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्‍ली जाना पड़ता है। क्‍योंकि अभी गाजियाबाद स्‍टेशन में सुविधाओं का अभाव है। इसलिए लोग करीब के गाजियाबाद स्‍टेशन के बजाए करीब 30 से 40 किमी। दूर दिल्‍ली जाते हैं। स्‍टेशन डेवलप होने के बाद इन चारों शहरों के लोग इसी स्‍टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे। यात्रियों संख्‍या बढ़ने पर यहां ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ा दिया जाएगा। इस तरह यात्रियों की दिल्‍ली तक की दौड़ बचेगी।


450 करोड़ की लागत से होगा बदलाव-


गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को डेवलप करने में करीब 450 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। जिसमें स्टेशन के प्रवेश द्वार,प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टिकट बुकिंग रूम, यात्री सुविधा, लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, स्टेशन पर आवागमन के रास्ते, पार्किंग, फूड कोर्ट डेवलप किया जाएगा।

अगले वर्ष तक बदल जाएगी स्‍टेशन सूरत-


गाजियाबाद स्‍टेशन को विकसित करने के लिए 2025 तक का समय तय किया गया है। इस तरह अगले वर्ष से एनसीआर के चार शहरों के लोगों की ट्रेन यात्रा सुविधाजनक होने जा रही है।