भारत में विदेशों के मुकाबले बेहद कम कीमत में मिल रहा iPhone 15, ऐसे करें आनलाइन ऑर्डर
NEWS HINDI TV, DELHI: अगर iPhone की बात करें तो यह हर किसी को पसंद होता है लेकिन कम लोग ही इसे खरीदने की सोचते हैं. वजह है इसकी महंगी कीमत. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दोस्त, यार रिश्तेदार से अमेरिका से आईफोन मंगवाते हे. ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिया के मुकाबले अमेरिका में आईफोन सस्ता मिलता है. लेकिन अगर आपको ये बताया जाए कि भारत में लेटेस्ट आईफोन (latest iPhone) के दाम में ऐसी कटौती देखी गई है, जिसके बाद आईफोन 15 (iPhone 15) भारत में अमेरिका से ज्यादा सस्ता हो गया है।
ऐसा फ्लिपकार्ट (flipkart) जैसी वेबसाइटों पर उपलब्ध कई ऑफर और डील की वजह से हुआ है. हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि यह सिर्फ स्टैंडर्ड मॉडल पर लागू होता है, क्योंकि प्रो लाइनअप भारत में थोड़ा महंगा है.
हम ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि iPhone 15 को शुरुआत में भारत में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो अमेरिका में इसकी कीमत की तुलना में लगभग 13,000-14,000 रुपये अधिक थी.हालांकि, अलग-अलग ऑफर और प्रमोशन डिस्काउंट के बाद अब iPhone 15 के बेस मॉडल को 128GB स्टोरेज के साथ लगभग 65,000 रुपये की काफी रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस तरह से आईफोन 15 भारत में यूएस में इसकी रिटेल कीमत से ज्यादा किफायती हो जाता है.
अमेरिका में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की रिटेल कीमत $799 है, और इसमें सेल्स टैक्स नहीं जुड़ा है. जब सेल्स टैक्स को जोड़ा जाए तो भारतीय रुपये में कन्वर्जन करने पर इसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये से 72,000 रुपये तक हो जाती है. हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि अमेरिका के सभी राज्य सेल्स टैक्स नहीं लगाते हैं.
इसे भारत के मौजूदा बाजार (लगभग 65,000 रुपये) से तुलना करने पर पता चलता है कि iPhone 15 128GB की कीमत अमेरिका में लगभग 5,000 रुपये से 7,000 रुपये तक ज़्यादा है.
जब हाल ही में फ्लिपकार्ट (flipkart) पर एक डील देखी गई, तो पाया गया कि iPhone 15 को 65,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है और इसे बैंक ऑफर के साथ मिलाकर इसकी कीमत लगभग 62,224 रुपये हो जाती है, जिससे ये अमेरिकी कीमत से लगभग 9,000 से 10,000 रुपये सस्ता हो जाता है.