News hindi tv

Rules Change : 1 फरवरी से NPS से लेकर fastag तक के इन 5 नियमों में होगा बदलाव, आपकी जेब पड़ेगा सीधा असर

Money Rules Changing from February 2024 :यह तो आप जानते हैं कि जनवरी का महीना खत्म होने को आया हैं। और फरवीर शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि फरवरी, 2024 में वित्‍तीय कार्यों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है। और इन बदलावों का असर आपकी जेब पर होगा। जानिए पूरा अपडेट...  
 | 
Rules Change : 1 फरवरी से NPS से लेकर fastag तक के इन 5 नियमों में होगा बदलाव, आपकी जेब पड़ेगा सीधा असर

NEWS HINDI TV, DELHI: अगले महीने होने वाले इन बदलावों की जानकारी होना आपके लिए बहुत आवश्‍यक है. अगले महीने से एनपीएस से लेकर एसबीआई स्पेशल होम लोन कैंपेन (SBI Special Home Loan Campaign), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) जैसे कई बदलाव होने जा रहे हैं. हम आपको उन नियमों के बारे में बता रह हैं, जो अगले महीने की एक तारीख से ही लागू हो जाएंगे.

एनएचएआई ने फास्टैग के नियमों में बदलाव करते हुए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. पर्याप्त केवाईसी नहीं कराए जाने पर 1 फरवरी से बैंक फास्टैग को डिएक्टिवेट व ब्लैकलिस्ट करने वाले हैं. इस तरह जिन गाड़ियों के फास्टैग पर केवाईसी पूरा नहीं होगा, उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 31 जनवरी केवाईसी पूरे करने की अंतिम तिथि है.

1 फरवरी से IMPS के भी नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आईएमपीएस वह सेवा है जिसके माध्यम से एक बैंक दूसरे बैंक को कुछ ही मिनटों में पैसे भेज सकता. एक फरवरी से कोई व्यक्ति बिना किसी बेनिफिशरी का नाम जोड़े हुए भी 5 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकेगा. इसके लिए NPCI ने 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया था.

1 फरवरी से IMPS के भी नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आईएमपीएस वह सेवा है जिसके माध्यम से एक बैंक दूसरे बैंक को कुछ ही मिनटों में पैसे भेज सकता. एक फरवरी से कोई व्यक्ति बिना किसी बेनिफिशरी का नाम जोड़े हुए भी 5 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकेगा. इसके लिए NPCI ने 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया था.

अगले महीने आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक SGB 2023-24 सीरीज IV लेकर आ रहा है. आप 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश कर पाएंगे.

भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल होम लोन कैंपेन चला रहा है. इसके तहत ग्राहकों को होम लोन पर 65 आधार अंकों की स्पेशल छूट मिल रही है. प्रोसेसिंग फीस (processing fee) पर भी छूट का लाभ मिल रहा है. यह कैंपेन 31 जनवरी को समाप्‍त हो जाएगी. इसका मतलब है कि होम लोन लेने पर एक फरवरी से आपको ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा.