Kia की इस गाड़ी में आई खराबी, 4000 से ज्यादा यूनिट्स को बुलाया वापिस 

Kia की इस गई की डिमांड जा रही है क्योंकि SUV सेगमेंट में ये गाडी ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब हो गयी है क्योंकि कम बजट में इस गाडी में ज्यादा फीचर मिल रहे हैं।  हाल ही में इस SUV के इस हिस्से में खराबी आने की वजह से 4000 से ज्यादा गाड़ियों को वापिस बुला लिया है और कम्पनी इन्हे फ्री में ठीक करके देगी।  
 

News Hindi TV, Delhi : किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग सेल्टोस SUV के लिए रिकॉल जारी किया है। कोरियाई कंपनी ने 28 फरवरी 2023 से 13 जुलाई 2023 के बीच तैयार की गईं 1.5-लीटर NA पेट्रोल CVT ट्रांसमिशन की 4,358 सेल्टोस को वापस बुलाया है। इस रिकॉल का कारण इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में एक खराबी को ठीक करना है। इसकी वजह से कार के परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। कंपनी सेल्टोस के ओनर्स से संपर्क करेगी और इस खराब पार्ट को फ्री में बदलेगी। सेल्टोस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख से 20.30 लाख रुपए तक है।

2 घंटे में दिल्‍ली से जयपुर, किराया भी 30% कम

जनवरी में सेल्टोस की सेल्स डाउन हुई
पिछले महीने सेल्टोस की 6,391 यूनिट बिकीं। जबकि जनवरी 2023 में इसकी सेल्स का आंकड़ा 10,470 यूनिट का था। यानी ईयरली बेसिस पर इसकी 4,079 यूनिट कम बिकीं। इस तरह इसे 39% की डिग्रोथ मिली। सेल्टोस के पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो जनवरी 2024 इसके लिए सबसे कम सेल्स वाला महीना रहा है। अगस्त 2023 में इसकी 10,698 यूनिट, सितंबर 2023 में 10,558 यूनिट, अक्टूबर 2023 में 12,362 यूनिट, नवंबर 2023 में 11,684 यूनिट, दिसंबर 2023 में 9,957 यूनिट और जनवरी 2024 में 6,391 यूनिट बिकीं। इस तरह जनवरी सेल्टोस का सबसे कम बिकने वाला महीना रहा।


किआ फेसलिफ्ट मॉडल के फीचर्स
नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी ग्रिल, नए LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल व्हील दिए हैं। कार के केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही, कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS लेवल 2 तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

March Bank Holiday : मार्च महीने में सिर्फ 20 दिन ही खुलेंगे बैंक, अभी निपटा ले ये जरुरी काम

किआ फेसलिफ्ट का इंजनकिआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है। सेल्टोस फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.9 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20.3 लाख रुपए है।