News hindi tv

2 घंटे में दिल्‍ली से जयपुर, किराया भी 30% कम

दिल्ली से जयपुर (Jaipur) जाने वालो के लिए नयी सौगात अब सिर्फ २ घंटे में तय कर पाएंगे सफर और अभी चल रही बसों का किराया भी 30 प्रतिशत तक काम किया जयेगा, साथ ही खाने पीने का भी इंतज़ाम किया जायेगा। आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 | 
 2 घंटे में दिल्‍ली से जयपुर, किराया भी 30% कम

NEWS HINDI TV, DELHI : दिल्‍ली से जयपुर जाने वालों को जल्‍द तीसरी सौगात मिलने वाली है. सरकार ने पहले दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाकर यात्रियों को लग्‍जरी सुविधा और तेज रफ्तार की रेल उपलब्‍ध कराई. फिर दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को भी शुरू किया, जो फिलहाल जयपुर तक जाता है. अब इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) चलाने की तैयारी है, जो देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्‍ट होगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका ऐलान भी कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री की मानें तो इस प्रोजेक्‍ट पर जल्‍द काम शुरू हो सकता है. सड़क पर चलने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों में न तो झटके लगेंगे और न ही शोर या प्रदूषण होगा. इतना ही नहीं दोनों शहरों के बीच सफर का समय भी दो तिहाई घट जाएगा. अभी जहां सड़क मार्ग से जाने में 5 से 6 घंटे लग जाते हैं. वहीं, इलेक्ट्रिक बस से सफर करने पर यह टाइम घटकर सिर्फ 2 घंटे रह जाएगा. इसका मतलब हुआ कि दिल्‍ली से महज 2 घंटे में जयपुर पहुंचा जा सकेगा.


लग्‍जरी सुविधाओं से लैस


नितिन गडकरी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक बस (electric buses) का किराया अभी चलने वाली डीजल-पेट्रोल बसों से भी 30 फीसदी कम रहेगा. इतना ही नहीं, यात्रियों को इसमें फ्लाइट जैसी लग्‍जरी सुविधाएं भी मिलेंगी. इस बस में बिजनेस क्‍लास भी बनाया जाएगा, जहां यात्रियों को चाय-नाश्‍ते की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. कुल मिलाकर दिल्‍ली से जयपुर का सफर न सिर्फ आरामदायक हो जाएगा, बल्कि जल्‍दी भी पूरा होगा.

कहां दौड़ेंगी ये बसें


नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया कि दिल्‍ली से जयपुर तक एक्‍सप्रेसवे तैयार हो चुका है. हम इसी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक हाईवे (electric highway) बनाने की तैयारी में हैं. जल्‍द इस पर काम भी शुरू हो जाएगा. एक बार इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) का ट्रैक तैयार हो जाएगा, तो इस पर 3 बसों को एकसाथ जोड़कर चलाया जाएगा, बिल्‍कुल किसी मेट्रो ट्रेन (metro train) की तरह. तीनों बसों को आपस में जोड़ा जाएगा और इसमें से एक में बिजनेस क्‍लास जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.


कैसे मिला इसका आइडिया


गडकरी ने बताया कि कुछ दिन पहले वह यूरोपीय देश प्राग में गए थे. वहां सड़क के ऊपर केबल झूलते देखा जिस पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रहीं थी. वापस आकर इस बारे में इंजीनियर से बातचीत की और दिल्‍ली-जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने का आइडिया रखा. काम ज्‍यादा मुश्किल नहीं है और जल्‍द ही इस पर अमल शुरू हो जाएगा.