Land Purchase Rules : चाहें करोड़ों रुपये दें, यहां एक इंच जमीन नहीं खरीद सकते दूसरे राज्‍य के लोग, जानिये  कौन-से कानून आते हैं आड़े

Where you cannot buy property - घर खरीदना सबसे मुश्किल काम है. घर खरीदना जीवन में सबसे बड़ा निवेश है. घर खरीदने के लिए काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको देश के ऐसे राज्यों के बारे में बताने जा रहें है जहां पर आप करोड़ों रूपयें देकर भी एक इंच जमीन नहीं खरीद सकते है. यहां पर कानून से आड़े आते है तो आइए जानते है ऐसी क्या वजह है...
 

NEWS HINDI TV, DELHI:  जीवन में हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह खुद का घर बनाकर वहां रहे। कई बार खुद के गृहराज्य के अलावा दूसरे राज्य का मौसम और माहौल अपनी ओर आकर्षित करता है और हम वहां जमीन या घर बनाना चाहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में ऐसी कुछ जगहें भी हैं, जहां पर आपको जमीन खरीदने की अनुमति नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप भारत के किन-किन राज्यों में घर नहीं बना सकते हैं।

Gold Price Today : सोना खरीदने वालों की हुई मौज, आज इतने गिर गए रेट

हिमाचल


पहाड़ी इलाकों में घूमने जाना लगभग हर किसी का सपना होता है। क्योंकि पहाड़ों में जो शांति और सुकून मिलता है, वो कहीं नहीं मिलता है। इसी तरह हर साल लाखों लोग हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी घूमने जाते हैं, लेकिन यहां पर किसी को भी पहाड़ियों में संपत्ति खरीदने की अनुमति नहीं मिलती है। साल 1972 के भूमि कानून की धारा 118 के मुताबिक गैर-कृषक अथवा बाहरी निवासी हिमाचल प्रदेश में खेती वाली जमीन नहीं खरीद सकता है। 

नागालैंड 

साल 1963 में राज्य बनने के साथ ही नागालैंड (Nagaland) के विशेष अधिकार के रूप में आर्टिकल 371 ए का प्रावधान है, जिसके तहत वहां पर जमीन खरीदने की अनुमति नहीं है।

सिक्किम 

सिक्किम (Sikkim) में केवल सिक्किम के निवासी ही जमीन खरीद सकते हैं। भारत के संविधान का अनुच्छेद 371 ए फ, जो सिक्किम को विशेष प्रावधान प्रदान करता है, उसके मुताबिक बाहरी लोगों को भूमि या संपत्ति की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाता है। इस राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में भी केवल आदिवासी ही भूमि और संपत्ति खरीद सकते हैं।


अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां हर साल बहुत पर्यटक घूमने जाते हैं। लेकिन इस स्थान पर भी प्रॉपर्टी खरीदने की अनुमति नहीं है। यहां पर कृषि भूमि को सरकारी अप्रूवल के बाद ही जमीन को ट्रांसफर किया जाता है।


मिजोरम

मिजोरम (Mizoram) में भी अनुच्छेद 371G के विशेष प्रावधान के मुताबिक प्रापर्टी की खरीद और ब्रिकी पर प्रतिबंध है। यहां पर बसने का मालिकाना हक सिर्फ वहां के आदिवासियों को है।

असम 


असम में अनुच्छेद 371B के तहत बाहरी लोगों को जमीन खरीदने का अधिकार नहीं है। 

Income Tax छापे में मिले 10 लाख हीरे, इतना सोना, और लाखों का कैश, फाइल के मोटे पन्ने ने खोल दिया राज

मणिपुर

हर साल घूमने के लिए लोग मणिपुर भी जाना पसंद करते हैं। लेकिन वहां पर बाहरी लोगों को जमीन खरीदने पर रोक है। अनुच्छेद 371B के तहत सिर्फ मणिपुर के लोग जमीन खरीद और बेच सकते हैं। 

 मेघालय

मेघालय (Meghalaya) प्रकृर्ति की खूबसूरती से घिरी हुआ है। मेघालय में पर्यटन के मुताबिक घूमने और रहने के लिए बहुत सारी जगह है। लेकिन संविधान के विशेष प्रावधान के तहत वहां पर भी बाहरी राज्यों के लोग जमीन नहीं खरीद सकते हैं।