Landlord Rights : सिर्फ किरायेदार ही नहीं मकान मालिक के भी होते हैं ये अधिकार, आप भी जान लें

Landlord Rights: अगर आप भी किराए के घर में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको किराएदार और मकान मालिक के अधिकारों के बारे में बता रहे हैं। भारत के कानून में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रख कर क्या नियम और कानून हैं। किराएदार की प्राइवेसी और रेंट एग्रीमेंट से लेकर मकान मालिक के अधिकार बताए गए हैं। अकसर आपने देखा होगा की किराएदारों और मकान मालिकों के बीच अकसर विवाद चलते ही रहते है, कई बार गलती मकान-मालिक की होती है तो कई बार किरायेदार भी बिना वजह परेशान करते रहते है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि मकान मालिक के पास क्या-क्या अधिकार होते है।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: किराये पर मकान लेते हुए आप कई चीजों का खयाल रखते हैं. इसमें देखा जाता है कि घर में क्या-क्या सुविधाएं आपको मिल रही हैं और मकान मालिक कैसा है. कई बार मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद भी देखे जाते हैं, ये विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि कोर्ट तक चले जाते हैं और फिर आखिर में फैसला होता है. किरायेदार के अधिकारों को लेकर तो काफी बात होती है, लेकिन आज हम आपको मकान मालिक के कुछ अधिकार बताने जा रहे हैं. 

 

 

बनता है रेंट एग्रीमेंट


भारत में किराया नियंत्रण अधिनियम के तहत किरायेदार और मकान मालिक दोनों के ही अधिकार तय किए गए हैं. जिनमें बताया गया है कि एक किरायेदार के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और मकान मालिक के क्या अधिकार हैं. इसके तहत एक रेंट एग्रीमेंट बनाया जाता है, जिसमें सभी तरह की चीजें लिखी होती हैं. इस एग्रीमेंट पर किरायेदार और मकान मालिक दोनों के ही साइन होते हैं. यानी कोई भी इसमें लिखी चीजों का उल्लंघन नहीं कर सकता है. 

मकान मालिक के पास होते है ये अधिकार


अब मकान मालिक के अधिकारों (landlord's rights) की बात करें तो मकान मालिक किरायेदार को ठोस वजह से अपने घर से बेदखल कर सकता है. अगर किरायेदार किराया नहीं चुका रहा है या फिर घर में किसी भी तरह का कोई गैरकानूनी काम चल रहा है तो मकान मालिक का अधिकार है कि वो अपना घर खाली करने को कहे. 

मकान मालिक को अधिकार है कि वो किरायेदार से सिक्योरिटी मनी ले सकता है, ये वो राशि होती है जिसमें मकान या फ्लैट को पहुंचाई गए नुकसान की भरपाई हो सकती है. हर बार 11 महीने का रेंट एग्रीमेंट पूरा होने के बाद (After completion of the rent agreement) मकान मालिक किराया बढ़ाने की मांग कर सकता है. किसी भी नियम के उल्लंघन पर मकान मालिक कानूनी कार्रवाई कर सकता है और कोर्ट में मुआवजे की भी मांग की जा सकती है.