Love Affair : शादीशुदा महिला को जिससे हुआ इश्क, वो निकला बुआ का बेटा

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। शादीशुदा महिला को एक युवक से प्यार हो गया। लेकिन उसे बाद में पता चला जिसे वो प्यार करती है वह रिश्ते में उसकी बुआ का बेटा है। जानिये पूरी कहानी- 
 

NEWS HINDI TV, DELHI : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक घटना सामने आई है जिसने लोगों को चौंका दिया। इस घटना का मुख्य कारण महिला अनीता की जीवन की उलझनों से जुड़ा है, जिनमें प्रेम और परिवार के मामले शामिल हैं।

अनीता, जो नेवरी गांव से है, ने शादी के सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ 6 साल पहले विवाह की थी। प्रारंभ में, उनकी जिंदगी सुख-शांति में बीत रही और उनके पति के साथ एक पुत्र का आगमन हुआ। लेकिन बाद में, मतभेदों की वजह से उनके पति से झगड़े होने लगे और यह विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपने पति और बेटे को छोड़कर पिता के घर गौरेला लौट आई।
 


 

इस नए परिस्थिति में, उन्होंने एक कपड़े की दुकान पर काम करना शुरू किया, जहां उन्होंने राजमिस्त्री से मिली। उनकी मुलाकात से ही दोनों के बीच एक अद्वितीय रिश्ता बना, जिसमें प्रेम और समझौता एक साथ मिले। इसके परिणामस्वरूप, वे दोनों ग्राम कोडगार जाकर रहने लगे, और उनका साथीत्व भी दृढ़ हो गया। जैसे-जैसे समय बीता, वे शादी की योजना बनाने लगे, जो उनके बीच के प्रेम के सफर की अगली चरण थी।


 

लेकिन इस प्रेम कहानी में उस वक्त एक बड़ा मोड़ आया. जब दोनों को यह पता चला कि उनका रिश्ता तो देवर-भाभी का है. उसका प्रेमी पति की बुआ का लड़का है. महिला को यह डर सताने लगा कि वह एक बार फिर अकेली रह जाएगी. बार-बार यह सोचकर वो परेशान रहने लगी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ और वह आत्महत्या के इरादे से हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गई।

महिला ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और किसी भी हाल में प्रेमी से अलग नहीं होना चाहती थी. उसे लग रहा था कि सच्चाई सामने आने के बाद परिजन और गांववाले दोनों को अलग कर देंगे, क्योंकि वो पहले से ही शादीशुदा है. इसलिए वो टावर पर चढ़ गई थी।


महिला बोली, ''मैं अपने प्रेमी के घर पर रह रही थी, इसका किसी को पता नहीं था. हमारी पहली मुलाकात गौरेला में हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

प्रेम होने के बाद पता चला कि वो रिश्ते में देवर-भाभी हैं


प्रेमी ने बताया कि उसने गुस्से में प्रेमिका को डांट दिया था. जिससे गुस्सा होकर वह टावर पर चढ़ गई थी. वो भी उसे बचाने के लिए टावर पर चढ़ गया था और उसने प्रेमिका से बोला कि अब वह कभी गाली नहीं देगा. फिर से बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा. जब वो नीचे उतारा तो डर गया कि आखिर कैसे वो भी इतने ऊंचे टावर पर चढ़ गया. इससे पहले तो वो कभी एक पेड़ पर भी नहीं चढ़ा था. वह डर कर इसलिए भाग गया था कि कहीं पुलिसवाले उसे पकड़कर पीटने न लगें।

युवक ने प्रेमिका ने कहा, ''चलो मैं तुम्हें तुम्हारे दादा के पास छोड़ आता हूं.'' लेकिन वो घर नहीं जाना चाहती थी. जबकि प्रेमी चाहता था कि जनवरी तक काम कर लें. कुछ रुपये कमाने के बाद वह अनीता से शादी करे. उसे पता नहीं था कि वह उसके रिश्ते में भाभी लगती है. क्योंकि वह उससे पहले कभी नहीं मिला नहीं और न ही कभी उसके घर गया था. अभी कुछ दिन पहले ही उसे पता चला था कि वो उसके फुफेरे भाई की पत्नी है।

परिजनों की सहमति से दोनों शादी करना चाहते हैं

 
इस मामले पर पेंड्रा के थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 3-8-2023 को शाम करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव में बड़े बिजली टावर में कोई महिला चढ़ गई है. सूचना पर तत्काल पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि एक महिला जो नेवरी गांव की रहने वाली है।