LPG cylinder का रेट हुआ पिछले 3 साल में सबसे कम, जानिए कितनी हुई हैं कीमत में कटौती

Cheapest LPG Cylinder : हाल ही में आम आदमी के लिए राहत भरी खबर सामने आई हैं। दरअसल, गैस सिलेंडर की कीमतों (gas cylinder prices) जोरदार गिरावट देखने को मिल रही हैं। और आपको बता दे कि गैस सिलेंडर का रेट पिछलें 3 सालों में सबसे कम हुआ हैं। आइए जानते हैं कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कितनी कटौती हुई हैं।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: पूरे देश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट (Fall in the price of domestic gas cylinder) देखने को मिली है. ये कटौती बीते 6 महीने में दूसरी बार देखने को मिली है. इसका अर्थ यह है कि 6 महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 300 रुपए कम हो गए हैं.  बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 3 साल के सबसे निचले स्तर पर है. इसका मतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (gas cylinder prices) बीते 3 साल में सबसे कम हो गए हैं.

वहीं आखिरी बार 900 रुपए से कम गैस सिलेंडर की कीमत (price of gas cylinder) 30 ​महीने पहले अक्टूबर 2021 में देखने को मिली थी. अब गैस सिलेंडर के दाम में 100 रूपए की कटौती हुई है। तो आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर मौजूदा समय में देश के प्रमुख महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (gas cylinder prices)  कितने हो गए हैं? साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर तीन साल में सबसे सस्ता कैसे है?

जानिए देश के बड़े शहरों में कितने हुए दाम:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की केंद्र सरकार (Central Government) ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की है. नई दरें कल यानि कि शनिवार से लागू हो गई हैं. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (gas cylinder prices) 803 रुपए हो गई है. दूसरी ओर अगर कोलकाता की बात करें तो वहां  घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम होकर 829 रुपए पर आ गए हैं. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 802.50 रुपए पर आ गई है.

वहीं दूसरी ओर चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (Domestic gas cylinder price in Chennai) 818.50 रुपए पर आ गई है. आखिरी बार 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती देखने को मिली थी. तब भी सरकार ने पूरे देश में 200 रुपए फ्लैट कम किए थे. इस बार ये ऐलान महिला दिवस के मौके पर किया गया था.

बीते 3 साल में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर:

यह भारतवासियो के लिए बड़ी ही राहत की खबर है। घरेलू गैस सिलेंडर का नया लेवल 3 साल में सबसे कम है. ये मजाक नहीं है. देश की राजधानी दिल्ली में 25 फरवरी 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (gas cylinder prices) 794 रुपए थी. उसके बाद 9 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सबसे कम देखने को मिली है. क्योंकि 1 मार्च 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर (gas cylinder) की कीमत 819 रुपए हो गई थी. उसके बाद लगातार तीन महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (gas cylinder prices) 809 रुपए रही. उसके बाद इसमें लगातार इजाफा ही देखने को ही मिला है, लेकिन 803 रुपए के लेवल पर कभी नहीं आ सकी. इसी वजह से ये लेवल करीब 3 साल में सबसे कम है.


पूरे 30 महीने बाद 900 से नीचे आए दाम:

आपको जानकर हैरानी होगी कि करीब 30 महीने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (gas cylinder prices) 900 रुपए से नीचे देखने को मिले हैं. आखिरी बार 900 रुपए से नीचे गैस सिलेंडर का लेवल देश की राजधानी दिल्ली (Delhi LPG price) में अक्टूबर 2021 में देखने को मिला था. तब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर थे. अप्रैल से अक्टूबर 2021 के बीच में दिल्ली में घरेलू बैस सिलेंडर के दाम 900 रुपए से 800 रुपए से 900 रुपए के बीच रहे. इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का इजाफा देखने को मिला था.

इतने महीनों में हुए 15 बार बदलाव:

बता दें कि बीते 38 महीनों में LPG  गैस सिलेंडर की कीमत (LPG gas cylinder price) में सिर्फ 15 बार बदलाव देखने को मिले है. साल 2021 में 12 महीनों में से 9 महीने में गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिल था. जबकि साल 2022 में ये आंकड़ा घटकर सिर्फ 4 महीने यानी मार्च 2022, मई 2022 में दो बार और जुलाई 2022 में बदलाव देखा गया. वहीं साल में 2023 में सिर्फ दो बार ये बदलाव हुआ. जब एक मार्च 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया गया था और दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें (gas cylinder prices) 1103 रुपए पर आ गई थी. उसके बाद दूसरा बदलाव 30 अगस्त 2023 को देखा गया. सरकार ने देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 200 रुपए कम कर दी थी.