Mahindra ने इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक SUV को शानदार फीचर्स के साथ किया लॉन्च, जानिए कीमत
NEWS HINDI TV, DELHI: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर देश में XUV400 एसयूवी की प्रो रेंज लॉन्च कर दी है. 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो रेंज दो ट्रिम- ईसी प्रो और ईएल प्रो में उपलब्ध है. इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके 34.5kWh बैटरी और 3.3 kW AC चार्जर वाले EC Pro वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये, 34.5kWh बैटरी और 7.2 kW AC चार्जर वाले EL Pro वेरिएंट की कीमत 16.74 लाख रुपये और 39.4kWh बैटरी के साथ 7.2 kW AC चार्जर वाले EL Pro वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये है.
7-इंच टचस्क्रीन के बजाय नई XUV400 प्रो में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. दावा किया गया है कि नई इंफोटेनमेंट यूनिट बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ आती है और कई कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है. इसी तरह से एसयूवी में अब 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो नेविगेशन, मल्टीमीडिया इंफो और ड्राइवर असिस्टेंस डेटा सहित कई जानकारियां देता है.
इसमें यह टायर प्रेशर अलर्ट, डोर ओपन और ओवरस्पीड अलर्ट, जियो-फेंस अलर्ट, हाई टेम्परेचर अलर्ट, चार्जर फॉल्ट अलर्ट, एसओएस, ई-कॉल, रोड साइड असिस्टेंस, वैलेट मोड, जस्ट डायल, एक्यूवेदर, शेयर माय कार लोकेशन, लाइव ट्रैकिंग, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, ट्रिप हिस्ट्री और समरी जैसे 50+ एड्रेनॉक्स कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.
XUV400 प्रो डुअल-जोन ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल के साथ भी आती है. यह फीचर इस कैटेगरी में पहली बार मिला है. एसयूवी एक्टिव कूलिंग/फैन, फॉरेन ऑब्जेक्ट डिटेक्ट (एफओडी) अलर्ट और मोबाइल लेफ्ट-ओवर अलर्ट (एमएलओए) के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
महिंद्रा XUV400 EL प्रो 34.5kWh बैटरी पैक से लैस है, जो 375 किमी की रेंज (क्लेम्ड) दे सकती है. एसयूवी 50kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, 39.5kWh बैटरी पैक वाला EL Pro 456km रेंज दे सकता है. दोनों मॉडल 150bhp और 310Nm जनरेट करने वाले फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है.