New Jawa 350: लॉन्च हुई ये धांसू Jawa 350 बाइक, Royal Enfield के छुड़ा देगी पसीनें, जानियें कीमत

New Jawa 350 Launch:आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई बाइक को मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस मोटरसाईकिल को देश में Jawa Classic के रिप्लेसमेंट के तौर पर नई Jawa 350 पेश किया गया है।(Features Of bike)इस बाइक को जबरदस्त फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। ये बाइक बड़ी - बड़ी बाइक को पीछे छोड़ देगी। चलिए इस बाइक की कीमत व फीचर्स की जानकारी लें।
 

 NEWS HINDI TV, DELHI :  अगर आप भी नया बाइक खरीदना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि कंपनी ने अपनी नई बाइक को मार्केट में पेश कर दिया है। जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स (Java Yezdi Motorcycles) ने देश में Jawa Classic के रिप्लेसमेंट के तौर पर नई Jawa 350 पेश की है (Java Yezdi bike price) जावा के इस बाइक की कीमत 2,14,950 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Jawa Classic के मुकाबले इस बाइक में कई इंप्रूवमेंट किए गए हैं.इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव नए इंजन के तौर पर किया गया है. इसमें नया 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है.आइए इस बाइक की डिटेल जानें।

नई जावा 350 को तीन कलर स्कीम- 

 New Jawa 350 Engine : जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक नया इंजन 7,000rpm पर 22.5bhp मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 28.1Nm पीक टॉर्क दे सकता है. इसमें दावा किया गया कि इंजन बेहतर लो-एंड और मिड-रेंज ग्रंट देता है. इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है.(Three color schemes for the new Jawa 350)  इस नई जावा 350 को तीन कलर स्कीम- नई मिस्टिक ऑरेंज, क्लासिक जावा मरून और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है. 


इन बाइक्स से होगी टक्कर 


इस नई बाइक को बाजार में मुकाबला Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Bullet 350 जैसी बाइक्स से होने वाला है. आपको बता दें Classic 350 और Bullet 350, दोनों ही Royal Enfield के एंट्री लेवल मॉडल हैं. नई Jawa 350 डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की तुलना में इसकी बॉडी 1 किलोग्राम हल्की है. 

 


जावा के बाइक के फीचर्स


 New Jawa 350 features : जावा के इस बाइक का वजन 194 किलोग्राम है और इसमें 13.5-लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है. बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 178mm है और सीट हाइट 790mm है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए 35 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक अवजॉर्बर दिए गए हैं.

 

बाइक के स्पशिफिकेशन 


वहीं, ( Specification of java bike ) ब्रेकिंग सिस्टम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 280 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क मिलते हैं. नई जावा बाइक में 100/90-18 फ्रंट और 130/70-18 रियर टायर हैं.