New Traffic Rules : बस एक गलती पर हो सकता है 20 हजार रुपये से ज्यादा का चालान, वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान
New Traffic Rules -अगर आप भी वाहन चलाते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब किसी भी वक्त आपका बड़ा चालान काट सकती है. आपके पास पेट्रोल या डीजल कार है और कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) के बारे में जरूर जान लें। क्योंकि अगर आपने ये गलती की तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस आपका 20 हजार रुपये का चालान काट सकती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं-
NEWS HINDI TV, DELHI: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने कुछ दिनों के लिए नए ट्रैफिक नियम तैयार करके लागू भी कर दिया है। नए नियम BS3 और BS4 इंजन वाली कारों पर लागू होंगे।
यानी जिन लोगों के पास BS3 पेट्रोल इंजन और BS4 डीजल इंजन वाली कार हैं, उन्हें नए ट्रैफिक नियम (New Traffic Rules) से नुकसान होने वाला है। इतना ही नहीं, इन नियमों के चलते 20 हजार रुपए तक का चालान भी हो सकता है। चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।
Traffic rule : अगर नहीं मानेंगे ये रूल तो सीधा जाएंगे जेल, बचने के लिए करें ये काम
इंजन का BS टाइप अपनी RC में चेक करें
नए नियम के मुताबिक, यदि आपके पास डीजल कार (diesel car) है और उसका इंजन BS4 या इससे नीचे वाला है तब आपके ऊपर चालान लगाया जाएगा। इसी तरह, पेट्रोल कार (petrol car) का इंजन BS3 या इससे नीचे वाला है, तब ऐसे लोग भी चालान के दायरे में आएंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिनों के लिए जो नियम बदला है उसके मुताबिक, डीजल कार में BS5 या उससे ऊपर का इंजन होना चाहिए। वहीं, पेट्रोल कार में BS4 या उससे ऊपर का इंजन होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तब कार चालक के ऊपर 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक का चालान हो सकता है।
Paytm Payment Bank से जुड़ी सुविधाओं के लिए आज है आखिरी दिन, फटाफट आज ही कर लें ये काम
पुरानी गाड़ियों पर 20 हजार का चालान
यदि आपके पास कोई पेट्रोल या डीजल कार (petrol or diesel car) है, तब आप उसके इंजन की डिटल को RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) में चेक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के ऊपर आपकी गाड़ी से जुड़ी जुडी सभी डिटेल होती है। साथ ही, इंजन का टाइप भी लिखा होता है। दिल्ली सरकार पहले ही 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा चुकी है। इन नियम का तोड़ने पर वालों 20,000 तक का जुर्माना भी लगाया जा रहा है।