अब डीजल पेट्रोल की जगह Ethanol से दौड़ेंगे वाहन, जानिये पुराने व्हीकल का क्या होगा

Ethanol Cars : अब देश में  डीजल पेट्रोल की जगह Ethanol से दौड़ेंगे वाहन, जी हां, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की पहली इथेनॉल से चलने वाली कार को लॉन्च कर दिया, आइए खबर में जानते है इसके बारे में विस्तार से।

 

NEWS HINDI TV, DELHI : हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल (Ethanol fuel) से चलने वाली टोयोटा इनोवा (toyota innova) को लॉन्च किया. ये देश की पहली कार होगी जो पूरी तरह से इथेनॉल पर चलेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा कम पॉल्यूशन और सस्ता ईंधन है. वहीं इथेनॉल के उपयोग से किसानों की आय में भी इजाफा होगा. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या इस फ्यूल से पुरानी पेट्रोल या डीजल कारों को भी चलाया जा सकेगा या फिर इसके लिए आपको नई कार ही खरीदनी होगी.

वहीं अब तक इथेनॉल की फिलिंग को लेकर भी कोई सही तस्वीर सामने नहीं आई है. हालांकि लंबे समय से पेट्रोल के साथ इथेनॉल को मिक्स किया जाता है और यही फ्यूल आप अपनी कार में भी भरवाते हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह से इथेनॉल को भरने वाले पंप मौजूद नहीं हैं. सरकार पेट्रोल के साथ मिलाए जाने वाले इथेनॉल की मात्रा को बढ़ाने की बात जरूर कर रही है, लेकिन अभी तक प्योर इथेनॉल की फिलिंग को लेकर पंप्स नहीं दिखे हैं.

वहीं, जिन लोगों ने हाल ही में पेट्रोल या डीजल कार खरीदी है या पहले से ऐसी कार को चलाते आ रहे हैं, उनके लिए ये नया इंधन कितना फायदेमंद होगा? क्या वे अपनी कार को इस फ्यूल पर चला सकेंगे? क्या ऐसा करने के लिए उन्हें कार में कोई बदलाव करवाने होंगे? इन सभी सवालों को लेकर लोग परेशान हैं और इसी के जवाब आज आपको हम देंगे.

कौन-सी कारें चल सकती हैं इथेनॉल पर


इथेनॉल पर केवल पेट्रोल कारों को चलाया जा सकता है. इस फ्यूल पर डीजल कारों को नहीं चलाया जा सकता है, क्योंकि डीजल कारों का इंजन पूरी तरह से अलग होता है इसलिए इनको किसी अन्य फ्यूल पर चलाना पॉसिबल नहीं है. हालांकि पेट्रोल कारों को इथेनॉल के साथ चलाया जा सकता है, लेकिन इसमें भी एक पेंच है, जिसे समझना जरूरी है.

पुरानी पेट्रोल कार कैसे चलेंगी


पुरानी पेट्रोल कारों को इथेनॉल से चलाने को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि सामान्य कार में 20 प्रतिशत से ज्यादा इथेनॉल नहीं मिलाया जा सकता है. फिलहाल पुरानी कार को इथेनॉल से चलाने के लिए कोई नया किट या फिल्टर भी अभी तक बाजार में नहीं आया है. ऐसे में पुरानी पेट्रोल कार को इथेनॉल पर चलाना नुकसानदायक हो सकता है. ये फ्यूल इंजन के साथ ही कई और पार्ट्स को खराब कर सकता है.

अभी तक क्या


फिलहाल इथेनॉल एक एडेटिव के तौर पर पेट्रोल के साथ मिला कर दिया जाता है. इससे कार की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ने के साथ ही पॉल्यूशन भी कम होता है. वहीं अमेरिका में इथेनॉल काफी प्रचलन में आ गया है और वहां पर कई कंपनीज इथेनॉल बेस्ड कारों का प्रोडक्‍शन भी करती हैं, लेकिन इंडिया में अभी तक इस फ्यूल को लेकर पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट नहीं है.
 

 

कितना खर्च में पड़ेगा फर्क


इथेनॉल पेट्रोल या डीजल के मुकाबले काफी सस्ता फ्यूल है और इस पर कार का माइलेज भी काफी बेहतर मिलेगा. इथेनॉल की प्रति लीटर कीमत (Ethanol fuel price) 45 से 50 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. जो कि पेट्रोल की कीमत से आधी भी नहीं है. वहीं, माइलेज की बात की जाए तो यदि आपकी कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का पेट्रोल पर माइलेज देती है तो ये इथेनॉल पर 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी. हालांकि सीएनजी की तरह ही इथेनॉल पर पेट्रोल के मुकाबले कुछ इंजन की पावर कुछ कम मिलेगी.