Okaya के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही 18000 रुपए की भारी छूट, खरीदने वालों की लगी लाइन

electric scooter का चलन रोजाना बढ़ता ही जा रहा हैं। और अगर आप भी हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो ओकाया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 18000 रुपए तक का डिस्काउंट चल रहा हैं। जानिए नीचें खबर में इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर Okaya EV के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 18,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि यह डिस्काउंट 29 फरवरी तक उपलब्ध होगा। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का प्राइस 74,899 रुपये से शुरू होगा। कंपनी का लक्ष्य आगामी महीनों में अपनी बिक्री बढ़ाना है। 

Okaya EV सात इलेक्ट्रिक स्कूटर्स - Faast F4, Faast F3, Faast F2F, Faast F2B, Faast F2T, Motofaast और Freedum की बिक्री करती है। इसके Faast F4 का डिस्काउंट के बाद प्राइस 1,37,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से घटकर 1,19,990 (एक्स-शोरूम), Faast F3 का 1,24,990 से घटकर 1,09,990 रुपये हो गया है। कंपनी के Faast F2F को प्राइस में कटौती के बाद 83,99 रुपये, Faast F2B को 93,950 रुपये, Motofaast को 1,28,999 रुपये, Faast F2T का 92,900 रुपये और Freedum का 74,899 रुपये हो गया है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Anshul Gupta ने बताया कि अफोर्डेबिलिटी के लिए इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्राइसेज घटाए गए हैं। Okaya EV के Faast F3 की सिंगल चार्ज में रेंज 125 किलोमीटर की है। इसमें एंटी थेफ्ट फीचर मिलता है, जिससे चोरी होने आशंका कम हो जाती है। इसे Metallic Black, Metallic Cyan, Matte Green, Metallic Grey, Metallic Silver और Metallic White कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसमें 1,200 W की मोटर दी गई है जो 2,500 W की पावर जेनरेट करती है। इस मोटर को पावर देने के लिए 3.53 kWh की Li-ion LFP ड्यूल बैटरी स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ है। इससे बैटरी के चलने की अवधि बढ़ जाती है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग पांच घंटे लगते हैं। इसमें रिवर्ड मोड और पार्किंग मोड दिया गया है। इसके अलावा टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर हैं। Faast F3 में इको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन राइडिंग मोड हैं। इस मार्केट में Ola Electric लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जनवरी में सेल्स 31,000 यूनिट्स से अधिक रही है। इसने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 70 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ की है। ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 30,000 से अधिक यूनिट्स बेची थी। एक महीने में बिक्री का यह आंकड़ा हासिल करने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर बनी थी।