25000 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा Ola का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, खूब हो रही बिक्री 

ola electric scooter discount : आज हम स्कूटर के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। अगर आप हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको बता दें कि Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे 25000 का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा हैं। जानिए अब कितनी हैं इस स्कूटर की कीमत...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: ई-स्कूटर मेकर Ola Electric ने अपनी अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की S1 रेंज की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की है. कंपनी ने ये जानकारी शुक्रवार को दी है. ओला ने कहा, संशोधित कीमतें फरवरी में ही प्रभावी होंगी.

Ola S1 X+ की कीमत 1.09 लाख रुपये से घटकर 84,999 रुपये हो गई है. वहीं, Ola S1 Air की कीमत घटाकर 1.19 लाख रुपये से 1.05 लाख रुपये कर दी गई है. इसी तरह Ola S1 Pro की कीमत अब 1.48 लाख रुपये से घटाकर 1.30 लाख रुपये कर दी गई है. ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं.

पिछले महीने भी दिए गए थे ऑफर्स:

आपको बता दें कि जनवरी में भी ओला इलेक्ट्रिक की ओर से S1 X+ पर 20,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया गया था. साथ ही S1 Pro और S1 Air पर फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सचेंज बोनस और क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स दिए गए थे.


एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों को अट्रैक्टिव फाइनेंस ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे. इनमें जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और आकर्षक 7.99% ब्याज दर शामिल होंगे. इन इनिशिएटिव्स का लक्ष्य ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में परिवर्तन को ज्यादा अपीलिंग बनाना और वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनाना है.

इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Air and S1 Pro स्कूटर्स के लिए बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किमी की वारंटी पेश की है. खरीदार एडिशनल 5,000 रुपये देकर एक लाख किमी की और 12,500 रुपये देकर 1.25 लाख किमी के लिए एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प चुन सकते हैं.