Relationship Tips: अगर आपका पार्टनर कर रहा है ये हरकत तो समझ जाएं वो कर रहा है टाईमपास

Relationship Tips In Hindi: आप भी अगर रिलेशनशिप में है तो आपको बता दें कि आपको अपने पार्टनर की पहचान जरुर कर लेनी चाहिए कि वो आपके साथ रिश्ते में वाकई में सिरियस है या नहीं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस बात कि पहचान कैसे करें तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बातें जिनको जान कर आप समझ सकते है कि आपका पार्टनर टाईमपास तो नहीं कर रहा है। चलिए जानते है इन बातों के बारे में...

 

NEWS HINDI TV, DELHI : हर कोई अपनी जिंदगी में एक ऐसा पार्टनर चाहता है जो उसे प्यार करें।वहीं प्यार के बिना हर किसी का जीवन अधूरा है।वहीं सच्चा प्यार( true love ) करने वाला पार्टनर बहुत ही मुश्किल से मिलता है। रिलेशनशिप( Relationship ) जब नया होता है, तब उसमें कई एक अलग ही चॉर्म और एक्साइटमेंट रहता है, एक-दूसरे का साथ बहुत अच्छा लगता है, लेकिन कई बार सच्चे प्यार की तलाश में कुछ लोग ऐसे आपको मिल जाते हैं जो आपके सिर्फ टाइमपास के लिए जुड़े होते हैं।

इसलिए आपको पता होना बहुत जरूरी है कि जो आपकी लाइफ में जो है वो सच में आपसे प्यार करता है या नहीं।इसलिए हम यहां आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पार्टनर की इन बातों को जरुर समझें-


कपल्स के बीच में खुलकर बातें न होना:


प्यार होने के लिए बात होना जरूरी होता है। वहीं अगर आपके पार्टनर से आपकी बात नहीं होती है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि कपल्स के बीच में बात न होना( lack of communication between couples ) इस बात का सबूत है कि दोनों के बीच सच्चा प्यार नहीं है और आपका पार्टनर आपसे टाइम पास कर रहा है।


भविष्य के बारे में बातें न करना:


जो व्यक्ति सच में अगर आपसे प्यार करता है तो आपके साथ व फ्यूचर को लेकर बात करेगा। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे फ्यूचर( future ) को लेकर बात नहीं करता है तो समझ जाएं कि वो टाइम पास कर रहा है। इसलिए ऐसे में पार्टनर को लेकर सतर्क हो जाएं।


दूसरे लड़के या लड़कियों के साथ फ्लर्ट करना:


कपल के बीच एक दूसरे के प्रति प्यार और भरोसा होना बहुत जरूरी है।ऐसे में अगर आपका पार्टनर दूसरे लड़के या लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है( Partner flirts with other boys or girls ) तो ये एक अच्छा संकेत नहीं है। अगर आपका पार्टनर भी ऐसा कर रहा है तो समझ जाएं वो आपके साथ अपने रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं और वो आपसे टाइम पास कर रहा है।
 

आपको हर काम के लिए बोलना पड़ता है:
 

अगर आपको रिश्ते में हर चीज पार्टनर से बोलकर करवानी पड़ रही है तो बात साफ है कि वह आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हेल्दी रिलेशनशिप दो तरफा होता है जिसमें कपल मिलकर अपने रिश्ते के लिए हर चीज प्लान करते हैं।