Relationship : ऐसे मर्दो की और आकर्षित होती हैं महिलाएं, क्या आपके अंदर हैं ये क्वालिटी
What Attracts A Women To A Men : लड़कों को अक्सर ये सवाल उठता है कि लड़कियों को लड़के कैसे पसंद आते हैं? एक रिसर्च में खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि महिलाएं जिन लड़कों में ये खास खुबियां हैं उनकी ओर अधिक आकर्षित होती हैं। यदि आपके पास भी ये खास खुबियां हैं, तो लड़कियां आपके प्यार में दीवानी हो जाएंगी। नीचे खबर में विस्तार से पढ़ें..।
NEWS HINDI TV, DELHI : भगवान ने स्त्री और पुरुष को एक दूसरे के समान बनाया है. महिला और पुरुष दोनों को मिलकर इस दुनिया को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. दोनों एक दूसरे के साथ और सहयोग कि बिना कुछ नहीं कर सकते हैं. हालांकि इतिहास में इस बात का जिक्र मिलता है कि पुराने समय में महिलाएं ज्यादा शक्तिशाली होती थीं और उनकी ज्यादा चलती थी,
लेकिन धीरे-धीरे काफी बदलाव होते गए और पुरुषों ने अपना डॉमिनेशन शुरु कर दिया. आज दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में पुरुषों का ही डॉमिनेशन चलता है. महिला और पुरुष के रिश्ते में भी पुरुषों की यही डॉमिनेशन वाली सोच दिखती है. हैरानी की बात तो ये है कि काफी महिलाओं को पुरुषों का डॉमिनेशन खूब पसंद आता है. महिलाएं ऐसे पुरुषों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हैं जो स्वभाव से डोमिनेट करने वाले होते हैं. आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है?
जेनेटिक बनावट
महिलाओं और पुरुषों में जेनिटिकली काफी अंतर होता है. महिलाओं को संवेदनशील और नाज़ुक बनाया है, वहीं पुरुषों के अंदर नेतृत्व करने और दबदबा बनाने की क्षमता ज्यादा दी गई है. ऐसे में पुरुष अपने से अलग यानि संवेदनशील महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं, वहीं महिलाओं को अपना अधिकार जताने वाले यानि डॉमिनेटिंग पुरुष पसंद आते हैं.
क्या कहती है रिसर्च
कैलिफ़ोर्निया के रिसर्चर्स इरवीन ने ये पता लगाने के लिए एक रिसर्च किया, कि आखिर महिला और पुरुष अपना साथी चुनने में कैसे लोगों को वरीयता देते हैं. इसके लिए स्पीड डेटिंग टेस्ट करवाया गया, जिसमें पाया गया कि ज़्यादातर पुरुषों ने शांत और संवेदनशील महिलाओं के साथ दोबारा डेट पर जाने की इच्छा जताई. वहीं महिलाओं को ऐसे पुरुषों ने ज्यादा आकर्षित किया जो अधिकार जताने वाले और ज्यादा रोबीले स्वभाव के थे.
क्या है इस आकर्षण की वजह
इसके पीछे का कारण ये हो सकता है कि पुरुष और महिलाएं एक दूसरे का पूरक होना चाहते हैं. यानि जो पुरुष बाहर से टफ़ और डॉमिनेटिंग दिखते हैं वो अंदर से संवेदना और प्यार की तलाश में होते हैं. इसीलिए उन्हें संवेदनशील महिलाएं आकर्षित करती है. वहीं सौम्य और संवेदनशील महिलाएं एक ऐसे साथी की तलाश करती हैं जिनके साथ वो मजबूती और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.