Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए जारी किया शानदार ऑफर, अब किराए पर मिलेंगे लैपटॉप और स्मार्टफोन्स

Reliance Jio Financial Service : जियो के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Reliance Jio की ओर से एक धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर के अनुसार, लैपटॉप, फोन और डेटा के लिए एयरफाइबर सर्विस को सस्ती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। Reliance Jio का यह एक रेंटल प्लान है जिसके तहत आप इन डिवाइस को खरीदने की बजाय किराए पर ले जा सकते है। 

 

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप नया फोन या लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो अब खरीदने से पहले रिलायंस जियो की एक डील के बारे में जान लीजिए। यह डील आपके हजारों रुपये की बचत कर सकती है। दरअसल, हम बात कर रहे है प्रसिद्ध टेलीकॉम रिलायंस जियो द्वारा रिचार्ज प्लान की सुविधा की व इसके साथ ही लैपटॉप और फोन किराए पर दिया जा रहा है।

रिलायंस कंपनी की ओर से एक खास सर्विस को पेश किया गया है। इसके जरिए सस्ते किराए के साथ लैपटॉप और फोन को उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा डाटा का भी फायदा मिल सकेगा। आइए आपको जियो के रेंटल प्लान (Jio rental plans) के बारे में बताते हैं?


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) 


रिलायंस जियो की ओर से एयर फाइबर सर्विस को पेश किया जा रहा है जो कि एक फाइनेंशियल सर्विस (Reliance Jio) है। इसके तहत रेंटल प्लान के माध्यम से किसी भी लैपटॉप, फोन या एयर फाइबर जैसी सुविधा को आप खरीदने की जगह रेंट पर ले सकते हैं। हालांकि, इस सर्विस का फायदा चुनिंदा यूजर्स को मिल सकेगा।


इन यूजर्स को मिलेगा रेंटल प्लान का फायदा (These customers will get the benefit of rental plan)


जियो की ओर से एयर फाइबर सर्विस (Air Fiber Service from Jio) के तहत लैपटॉप और फोन को किराए पर दिया जा रहा है, लेकिन इसका फायदा हर यूजर नहीं उठा सकता है। किराए पर लैपटॉप, फोन या डाटा की सुविधा फाइनेंशियल सर्विस (Jio Financial Service) के तहत सिर्फ कॉरपोरेट के लिए है।

What is Jio Financial Services?


रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की ओर से फाइनेंशियल सर्विस को पेश किया जाता है, जिसे DaaS Service के तहत पेश किया जाता है। जियो की डास फाइनेंशियल सर्विस (Jio DaaS Financial Service) कम जोखिम के साथ जानी जाती है। इस सर्विस को पेश करने का मकसद हर सेक्टर में फाइनेंशियल सुविधा की जरूरतों को पूरा करने का है।

आखिर क्या है Jio DaaS Service ?


 रिलायंस जियो की फाइनेंशियल सर्विस (financial service) को DaaS कहा जाता है। इसके तहत तय समय सीमा के साथ लैपटॉप, फोन और डाटा को किराए पर लिया जा सकता है। सर्विस के तहत डाटा, लैपटॉप, फोन और अन्य डिवाइस रेंट पर दिया जाता है। ऐसे में स्टार्टअप या छोटी कंपनियों को फायदा मिल सकता है और वो रेंट पर डिवाइस को ले सकते हैं।