Seema Haider ने कही बड़ी बात, अब सचिन से नहीं करवान ये काम 

सीमा हैदर और सचिन एक बार फिर चर्चा में है। सीमा हैदर ने अपने पति को लेकर बहुत बड़ी बात की। सीमा हैदन ने कहा कि अब वो नहीं करने देगी सचिन को ये काम। सीमा हैदर ने अपनी कमाई को लेकर भी बहुत बड़ी बात कही है। आइए जानें ऐसा कौन सा काम है जो सीमा हैदर अपने पति सचिन से नहीं करने देती। 
 

NEWS HINDI TV, DELHI : सीमा हैदर और सचिन मीणा बीते साल से ही सुर्खियों में हैं. इन दिनों दोनों यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी इनकम भी होने लगी है. हालांकि सीमा और सचिन शुरूआत से ही रील, वीडियो बनाने के शौकीन हैं. दोनों जब पहली बार नेपाल के होटल में मिले थे, उस दौरान भी कई वीडियो बनाए थे, जो वायरल हो गए थे.

एक इंटरव्यू में जब सचिन से काम और कमाई को लेकर पूछा गया तो सचिन मीणा ने कहा कि फिलहाल तो यूट्यूब ही चला रहे हैं. आगे कोई देखेंगे जैसे जैसे कोई काम समझ आएगा, वैसे शॉप खोलेंगे. सचिन ने कहा कि मिठाई की दुकान खोलेंगे.


सीमा हैदर और सचिन  कितना पैसा कमाते है यूट्यूब से 


सीमा और सचिन से जब सवाल किया गया कि यूट्यूब से कितनी कमाई हो जाती (How much money can be earned from YouTube) है. इसके जवाब में पहले तो सचिन ने जवाब देते हुए कहा कि काफी अच्छी कमाई हो जाती है. इसी बीच सीमा ने कहा कि यूट्यूब से बहुत ज्यादा अच्छी कमाई हो रही है. सीमा ने कहा कि सचिन को काम पर मैं ही नहीं जाने दे रही हूं.


सीमा हैदर नहीं करने देगी सचिन को ये काम 

सीमा ने कहा कि हालांकि सचिन ने कुछ काम करने को लेकर दो बार कहीं पर बात भी की है, लेकिन मैं इन्हें काम पर नहीं भेज रही. सीमा ने कहा कि हमाने चैनल को खतरा हो जाता है. इसका खयाल रहता है. कभी कभी तरह तरह की खबरें आ जाती हैं, जिनकी वजह से डर सा लगा रहता है.


प्रेग्नेंसी को लेकर सीमा ने क्या कहा


बता दें कि सीमा और सचिन मीणा दोनों नोएडा में रहते हैं. इन दिनों सीमा की प्रेग्नेंसी खबरें भी सुर्खियों में हैं. सीमा ने भी एक इंटरव्यू में इस बात को लेकर बताया कि इसमें कितनी सच्चाई है. सीमा ने प्रेग्नेंसी की बात को लेकर कहा है कि सभी को बहुत जल्द पता चल जाएगा. नया साल हमारे लिए खुशियां लेकर आया है