Tenant : किराए पर रहने वाले लोग इस तरीके सेफ रख सकते हैं सारा सामान, जान लें ये जरुरी बात

Tenant : किराए पर रहने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर। अक्सर लोग जब किराए के मकान में रहते हैं तो ज्यादा सामान लेने से घबराते हैं क्योकि उन्हें उस सामान की सुरक्षा की चिंता रहती है। तो आज हम आपको बताने वाले है ऐसा तरीका जिससे आपके घर का लगभग सारा सामान सुरक्षित रख सकते हैं( How to keep household items safe )। तो ऐसे में ये खबर हर किसी के लिए जानना जरूरी है ताकि आप अपने घर के सामान को सुरक्षित रख सकें।
 

NEWS HINDI TV, DELHI: हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना घर हो, लेकिन फिर भी भारत में एक बड़ी आबादी है जो किराए के घर में रहती है। ऐसे में कई बार लोग किराए के घर में या तो ज्यादा सामान नहीं लेते या जो कुछ लोग ले लेते हैं, उन्हें अपने सामान की सुरक्षा की टेंशन बनी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के जमाने में भले आप किराए( Tenant ) के घर में रहते हों, तब भी आप अपने सामान को सुरक्षित बना सकते हैं( How to keep household items safe )। चलिए बताते हैं कैसे…?


आम तौर पर लोग अपने घरों में टीवी, फ्रिज और एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान( safety of electronic goods ) खरीदते हैं। वहीं पलंग, अलमारी और सोफा जैसे फर्नीचर लगाते हैं। लेकिन सुरक्षा की वजह से किराए के घर में रहने वाले लोग इन सब सामान को लेने से बचते हैं। कई बार वो ये सामान इसलिए भी नहीं खरीदते कि अगर किराए का घर बदलना पड़ा तो सामान को टूट-फूट से नुकसान की भरपाई कैसे होगी? खैर बीमा( Insurance ) इसका समाधान है…

पेंटिंग्स, ज्वैलरी जैसे महंगे आईटम का बीमा-


आप सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक सामान का ही नहीं, बल्कि अगर घर में ज्वैलरी, महंगे पेंटिग्स या संग्रह करने वाली वस्तुएं भी रखते हैं। तो इनके लिए भी अलग-अलग बीमा कवर लिया जा सकता है। बीमा कवर आपको इन सामानों की टूट-फूट और गुम होने से सुरक्षा देती है।


इलेक्ट्रॉनिक सामान का करा सकते हैं बीमा-


आजकल कई साधारण बीमा कंपनियां लोगों को इलेक्ट्रॉनिक सामान के बीमा की सुरक्षा( insurance protection ) देती हैं। इन सामानों की सुरक्षा के लिए बीमा लेते वक्त कंपनियां ये भी नहीं देखती हैं, कि आपका घर किराये का है या अपना। ऐसे में इन सामानों पर आप कई साल तक का बीमा कवर ले सकते हैं।

बीमा कवर लेने का फायदा-


अगर आप किराए के घर में रहते हैं और इस तरह से अपने सामान के लिए बीमा कवर लेते हैं, तो आपको उसके फायदे भी मिलते हैं। अगर आपके किसी सामान को नुकसान होता है, तब क्लेम करने पर बीमा कंपनी से आपको सामान की रिप्लेसमेंट वैल्यू के बराबर की राशि मिल जाती है। हालांकि रिप्लेसमेंट वैल्यू को तय करते समय बीमा कंपनी( Insurance company ) कई पहलुओं पर गौर करती है, जैसे सामान की समय के साथ कम होती वैल्यू और टूट-फूट से घटी वैल्यू।