UP के 2 जिलों में होगा सबसे ज्यादा निवेश, इन 5 बड़े प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 1 लाख करोड़, 5.12 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
UP News : हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इन पांच बड़े प्रोजेक्टरों पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इन परियोजनाओं के दौरान पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। आपको बता दें कि गाजियाबाद और कानपुर में सबसे अधिक लाभ होगा..
NEWS HINDI TV, DELHI : यूपी में अब अगले साल कई बड़े निवेश परियोजनाएं जमीन पर उतरने को तैयार हो रही हैं। चाहे चंदौली में 7000 करोड़ रुपये से तैयार हो रह निजी इंडस्ट्रियल पार्क हो या फिर मिर्जापुर व फतेहपुर में 3000 करोड़ रुपये से लगने वाले सीमेंट प्लांट या फिर अन्य निवेश परियोजनाएं। यूपीसीडा (UPCIDA) के जरिए ऐसी ही 1 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के जरिए शिलान्यास होने जा रहा है। इनके जरिए 5.12 लाख रोजगार का इंतजाम होगा।
इनमे सबसे ज्यादा 3.45 लाख करोड़ की परियोजनाएं मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की हैं। चंदौली में बन रहे इंडस्ट्रियल पार्क(industrial park) के उद्योग लगने पर कम से कम 6000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। झांसी में आरवीएनएल रेलवे कोच बनाने की परियोजना 2840 करोड़ के निवेश से तैयार कर रहा है। इसी तरह इंदोरामा इंडिया यूरिया प्लांट अमेठी में लगाने जा रही है। यूपीसीडा को 1.50 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं को इस बार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी (ground breaking ceremony) के लिए तैयार करना था और उसे उम्मीद है कि यह लक्ष्य अगले महीने तक पूरा हो जाएगा।
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी का कहना है कि प्राधिकरण निवेशकों के प्रोजेक्टवार उन्हें जमीन दिलाने से लेकर तमाम एनओसी दिलाने व परियोजना लगाने तक के काम में सहायता कर रहा है। अधिकांश प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध करवा दी गई है और निवेशक अपनी परियोजना लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
सेक्टर निवेश के लिए तैयार प्रोजेक्ट प्रस्तावित रोजगार
ऊर्जा 2,313 3,760
इंफ्रास्ट्रक्चर व रियल इस्टेट 3,918 31,655
लाजिस्टिक व वेयरहाउस 24761 32012
मैन्यूफैक्चरिंग 48,862 3,45,220
अन्य 673 2,421
निजी औद्योगिक पार्क 24,761 32,012
सेवा 627 1261
शीर्ष दस जिलों में संभावित रोजगार-
जिले निवेश करोड़ में रोजगार
कानपुर 9649 256039
गाजियाबाद 3844 29135
हापुड़ 4820 26586
मेरठ 1355 21523
चंदौली 7189 21057
मुरादाबाद 1300 20700
वाराणसी 2541 17063
लखनऊ 1174 11675
अमेठी 4848 7035
गौतमबुद्धनगर 1728 6190