बेहद कम कीमत में मिल रहे ये 2 iPhone, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

iPhone लवर्स के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। दरअसल, अगर आप भी आईफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं। तो यह खबर आपके बड़े काम की हैं। आपको बता दें कि , फ्लिपकार्ट आईफोन 14 (iPhone 14) और आईफोन 14 प्लस पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। जानिए कीमत के बारे में पूरी डिटेल...
 

NEWS HINDI TV, DELHI: iPhone किसे पसंद नहीं होता है, और हर कोई चाहता है कि इसे कम दाम में खरीद लिया जाए। नए आईफोन के दाम तो आसमान छूते हैं, लेकिन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर समय-समय पर ऑफर मिलता रहता है, जिसके तहत ऐपल आईफोन 14 (iPhone 14) और आईफोन 14 प्लस को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन पर बैंक कार्ड ऑफर, EMI ट्रांसैक्शन और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, साथ ही इसपर नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी पाया जा सकता है।

Flipkart ने आईफोन 14 (iPhone 14) के बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 56,999 रुपये में लिस्ट किया है, जो कि इसकी लॉन्च की कीमत 69,990 रुपये से कम है। वहीं इसके 256जीबी को 69,999 रुपये और 512जीबी को 86,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।खास बात ये है कि ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इस iPhone को 2,004 रुपये प्रति महीने के EMI ऑप्शन पर घर लाया जा सकता है। इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस आईफोन को 55,500 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है।

iPhone 14 Plus पर मिल रहा डिस्काउंट- 

ऐपल आईफोन 14 प्लस (apple iphone 14 plus) के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 66,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं इसके 256जीबी मॉडल को 76,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा फोन के 512जीबी वेरिएंट को 96,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। फोन की खरीद के लिए अगर आप ICICI डेबिट कार्ड, सिटी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

जानिये आईफोन 14 प्लस की कीमत- 

इसके बाद ऐपल आईफोन 14 प्लस (apple iphone 14 plus price) की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी घर लाया जा सकता है, जिससे कि इसकी शुरुआती कीमत 2,356 रुपये हो जाती है। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन पर 59,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है।

आईफोन 14 के फीचर्स-

ये दोनों फोन कई खास बातों के साथ आते हैं तो सबसे पहले बात करें आईफोन 14 के फीचर्स (iPhone 14 Features) की तो इसमें 6।1 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, वहीं आईफोन 14 प्लस में 6।7 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले दिया जाता है। ये दोनों मॉडल ऐपल के A15 बायोनिक SoC चिपसेट मिलता है।

आईफोन 14 प्लस का कैमरा- 

कैमरे के तौर पर आईफोन 14 प्लस (iPhone 14) और iPhone 14 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। उनके सामने 12 मेगापिक्सल का शूटर है। इसके अलावा, धूल और पानी से बचाव के लिए इन फोन को IP68 की रेटिंग मिलती है।